इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

नोवा ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Hi Nova 9 SE को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। फोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फ़ोन की मैं हाईलाइट इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। आइए जानते हैं इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।

Hi Nova 9 SE के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में हमें 6.78 इंच की HD फुल व्यू स्क्रीन देखने को मिलती है। फ़ोन की स्मूथनेस के लिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होने वाला है।

इसके साथ फोन मे 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। मैक्रो शॉट्स के लिए फ़ोन में एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलता है। फोन में सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 66W फास्ट चार्जिंग के साथ फ़ोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है।

Hi Nova 9 SE की कीमत

फ़ोन की चीन में शुरूआती कीमत 2499 yuan है जो भारतीय रुपए में लगभग 29,500 रुपये है। फिलहाल इस फ़ोन को चीन में ही लॉन्च किया गया है। यह फोन कल यानि 23 अप्रैल से सेल पर जाने वाला है। फ़ोन तीन कलर ऑप्शन ड्रीम आइस ब्लू, ड्रीम फ्रिटिलरी, और ब्राइट ब्लैक में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 14 में मिलेगा ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, लीक्स में हुआ ये बड़ा खुलासा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube