ऑटो-टेक

Honda Adventure Bike: होंडा सीबी 350 बेस्ड नई एडवेंचर बाइक हुई लीक, जल्द हो होगी लॉन्च

India News (इंडिया न्यूज), Honda Adventure Bike: आगामी होंडा मोटरसाइकिल: हाल ही में देश में हिमालयन 450 और येज़दी एडवेंचर सहित कई नई एडवेंचर मोटरसाइकिलें लॉन्च हुई हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि होंडा भी नई सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल के साथ एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने CB350 नियो-रेट्रो बाइक प्लेटफॉर्म पर आधारित एक एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए डिज़ाइन पेटेंट दायर किया है। पेटेंट छवियों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल का सिल्हूट पुराने रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 से प्रेरित है।

प्लेयर बंद करें

पेटेंट छवियों से एक स्क्रैम्बलर और एक रेट्रो एडवेंचर शैली की मोटरसाइकिल दोनों का पता चलता है, दोनों में समान टैंक और टेल डिज़ाइन हैं। हालांकि, दोनों मॉडल की फ्रंट स्टाइलिंग अलग है। इस एडवेंचर बाइक में बाहरी क्रैशबार और टैंक पर लगेज रैक के साथ हिमालय की कठोरता है। यह पेटेंट मोटरसाइकिल के तकनीकी पहलुओं को दर्शाता है, जो CB350 पर दिखाई गई पेटेंट छवि के समान दिखता है।

हार्डवेयर

होंडा की एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल में ईंधन टैंक के लिए अधिक कोणीय और उन्नत डिजाइन है। सुरक्षा और सामान क्षमता के लिए टैंक में दोनों तरफ बोल्ट-ऑन रैक हैं। मोटरसाइकिल में स्वयं-सुरक्षात्मक संरचना के साथ एक फ्रंट फेयरिंग है जो हेडलाइट के ऊपर फैली हुई है।

पॉवरट्रेन

नई होंडा CB350 आधारित एडवेंचर मोटरसाइकिल क्रैडल चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें 348cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 20.78bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

मोटरसाइकिल में लंबी यात्रा के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। पेटेंट में वायर-स्पोक व्हील, सिंगल स्वेप्टबैक एग्जॉस्ट और हेडलाइट गार्ड भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago