इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
अभी इस कार के माइलेज के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। इतना ही नहीं, अभी सिटी हाइब्रिड की टेस्टिंग भी इंडियन रोड पर शुरू नहीं हुई है। हालांकि मलेशिया में टेस्टिंग के दौरान इस कार ने 27.7 किलोमीटर प्रतिलीटर और थाईलैंड में 27.8 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में भी ये कार तकरीबन इतना ही माइलेज देगी।
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार
रेगुलर मॉडल से मॅहगी हो सकती है यह कार
होंडा सिटी हाइब्रिड निश्चित रूप से अधिक महंगी होगी। जबकि कार भारत में असेंबल की जाएगी लेकिन हाइब्रिड सिस्टम बनाने वाले कई कंपोनेंट्स को आयात किया जाएगा। शुल्क और इसी तरह अन्य टैक्स के चलते इस कार की कीमत ज्यादा हो सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में होंडा सिटी के फोर्थ और फिफ्थ दोनों जेनरेशन की बिक्री करती है। इसके लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल की कीमत 11.16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये के बीच है। ऐसा माना जा रहा है कि हाइब्रिड की कीमत 17.5 से 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Also Read : Google जल्द लॉन्च कर सकता है अपनी Pixel सीरीज के नए फ़ोन