इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
होंडा ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल, Honda Gold Wing Tour को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के ख़ास फीचर की बात करे तो इसमें आपको कारों वाली खूबी मिलती है जी हां, राइडर के सेफ्टी के लिए इस बाइक में एयरबैग फिट किये गए हैं। जितने ख़ास इस बाइक के फीचर्स है उतनी ही इसकी कीमत भी है। कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जितनी इस बाइक की कीमत है इतने में एक शानदार फॉर्च्यूनर आ जाए। आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स।
Price Of Honda Gold Wing Tour
कीमत की बात करे तो Honda Gold Wing Tour की एक्स-शोरूम प्राइस गुरुग्राम में 39.20 लाख रुपये है। वहीं फॉर्च्यूनर (Fortuner) की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस करीब 32 लाख रुपये से शुरू होती है।
Features of Honda Gold Wing Tour
फीचर्स की बात करे तो होंडा गोल्डविंग टूर में सेफ्टी के लिए एयरबैग के साथ साथ कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। इसमें एक आपको एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन (Extended Electric Screen) देखने को मिलती है जिसे आप बाएं हैंडलबार के जरिए यूज कर सकते है। कंपनी ने बाइक में 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले फिट किया है।
यह एक TFT Liquid Crystal Display Screen है। इसके अलावा इस बाइक में आपको जाइरोस्कोप भी मिलता है, जिसकी मदद से टनल वाले एरिया में भी आपको बेहतर नेविगेशन सुविधा मिलती है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth) और यूएसबी टाइप-सी (USB Type-C) सॉकेट जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं ।
Honda Gold Wing Tour Best Features
इस बाइक में आपको क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) देखने को मिलता है। कारों की तरह इस बाइक में Automatic Transmission की सुविधा भी मिलती है। बाइक में चार ऑटोमैटिक राइड मोड्स देखने को मिलते हैं। इसे आप मैनुअल मोड में भी चला सकते हैं । इसके अलावा बाइक में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर भी दिया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Also Read : 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस दिन लॉन्च होगा Vivo S15e, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube