इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

How to Activate Dark Mode in Google Search : यदि आप भी कम रौशनी में गूगल का इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी आंखों को परेशानी हो सकती है। अंधेरे कमरे में आखों के सामने अत्यधिक सफेदी और चमक हमारी आँखों पर बुरा असर डालती है। इस लिए यूजर का ख्याल रखते हुए Google सर्च में डार्क मोड देखने को मिलता है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आँखों को तेज़ लाइट से बचा सकते है। आइए जानते है कैसे ऑन करें डार्क मोड।

How to Activate Dark Mode in Google Search

  • सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर में google.com टाइप करके Google Search खोलें।
  • Google Search होमपेज पर निचले दाएं कोने में, Settings पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Appearance पर क्लिक करें; यदि यह सेटिंग के अंतर्गत दिखाई नहीं दे रहा है तो Search Settings
  • पर क्लिक करें और फिर खुलने वाले पेज के बाएं पैनल से Appearance पर क्लिक करें।
  • Device default, Dark या Light में से कोई भी चुनें और बॉटम में Save पर क्लिक कर दें।

Google ने सबसे पहले दिसंबर 2020 में डेस्कटॉप पर Google Search के लिए डार्क मोड फीचर का परीक्षण शुरू किया। मोबाइल पर Google Search में मई 2020 से डार्क आया था। (How to Activate Dark Mode in Google Search)

Also Read : WhatsApp Pay में रजिस्टर करने का ये है सबसे आसान तरीका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube