How To Change UPI PIN In Google Pay
डिजिटल के इस दौर सब कुछ ऑनलइन हो गया हैं आज कल ज्यादातर लोग अपना वॉलेट,पर्स के बिना चलते हैं जी हां, Google Pay जैसे UPI पेमेंट ऑप्शन के साथ लाइफ आसान हो गई है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो समझिए कि पैसे आपके हाथ में हैं। गूगल पे, फोन पे और पेटीएम डिजिटल पेमेंट एप्स हैं, जो यूपीआई पर आधारित हैं। अधिकतर जगहों पर इन्हीं सर्विसेज का इस्तेमाल होता है। लेकिन कई बार क्या होता है कि कुछ यूजर्स अपना पासवर्ड या UPI पिन भी भूल जाते हैं, जिसके बिना UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन नहीं की जा सकती हैं। ऐसे वक्त पर यूजर्स को लगता है कि काश नकद भी साथ में होता। लेकिन आप गलती से पासवर्ड भूल गए हैं या फिर सेफ्टी के चलते इसे बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से अपना UPI पिन बदल सकते हैं। जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप्स टू स्टेप्स..
ऐसे करे अपना UPI पिन चेंज
- गूगल पे ओपन करें।
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फोटो पर टैप करें।
- अपने बैंक अकाउंट पर टैप करें।
- उस बैंक अकाउंट को सलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.
- फॉरगेट यूपीआई पिन पर टैप करें।
- अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 डिजिट और लास्ट डेट एंटर करें।
- एक नया यूपीआई पिन बनाएं।
- एसएमएस से मिले ओटीपी को दर्ज करें।
How To Change UPI PIN In Google Pay
Read More : PM Modi Britain Visit भारत आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दिया न्योता
Connect With Us : Twitter Facebook