इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
How to Increase Internet Speed : आज हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। बहुत से काम है जिन्हे आप बिना इंटरनेट आज नहीं कर सकते । और आज कल तो सब कुछ डिजिटल हो गया है। चाहे वह शॉपिंग हो या कोई मेडिसिन लेनी हो। और धीमी गति का इंटरनेट तो कोई भी पसंद नहीं करता। अगर आपको कोई मूवी देखनी हो या कोई कॉलेज या स्कूल की मीटिंग अटेंड करनी हो और आपका नेट बहुत स्लो चले तो संभाविक बात है कि गुस्सा ज़रूरत आएगा।
यदि आप अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके मौजूद हैं। उन्हीं में से एक तरीका नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने का होता है। इस आसान ट्रिक के जरिए आपको बेहतर मोबाइल स्पीड मिल सकती है।
इंटरनेट की स्पीड इसलिए धीमी पड़ जाती है क्योंकि आपका डिवाइस धीमे नेटवर्क बैंडविथ को पकड़ने लगता है। दरअसल, नेटवर्क प्रोवाइडर अलग-अलग बैंडविथ के नेटवर्क रिलीज करते हैं जिसमें 3G, 4G और एलटीई शामिल हैं। आपका फोन कई बार ऑटोमेटिकली लोअर बैंडविथ पर स्विच कर जाता है, ताकि आप लगातार कनेक्ट रहें।
हालांकि, कई बार देखा गया है कि रेंज में वापस आने के बावजूद फ़ोन हायर बैंडविथ वाले नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच नहीं होता। ऐसे में आपको अपना नेटवर्क सेटिंग रिसेट करना चाहिए, जिससे सही इंटरनेट स्पीड आपको मिल पाए।
यदि आपके फ़ोन का इंटरनेट स्लो हो गया है तो कई बार वजह ना तो नेटवर्क लेवल और ना ही डिवाइस होता है। कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां या तो आस पास कोई फोन टावर नहीं होता या फिर ज्यादा लोगों की मौजूदगी के कारण एक ही टावर पर ज्यादा लोड पड़ जाता है। ऐसे में आपके नेटवर्क प्रोवाइडर को सही नेटवर्क स्पीड देने में समस्या हो जाती है। इस स्थिति में नीचे बताइए ट्रिक कारगर साबित नहीं होती।
Also Read : How to Use Google Maps Without Internet गूगल मैप्स बिना इंटरनेट के ऐसे करें इस्तेमाल
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…
Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025)…
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 अपनी ऐतिहासिक शुरुआत के साथ कला और खेल को एक नई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025:महाकुम्भ आध्यात्मिक आयोजनों, नदियों के संगम का प्रतीक ही नहीं बल्कि…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार…
India News (इंडिया न्यूज़),Amer Palace: जयपुर से 12 किलोमीटर दूर आमेर महल में अब हाथी…