How to Make Youtube Shorts Video
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
How to Make Youtube Shorts Video : भारत में आज शॉर्ट्स वीडियोस को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी कारण बहुत से प्लेटफॉर्म ने अपने ऍप्लिकेशन्स के अंदर इस फीचर को ऐड किया है। वैसे तो बहुत से प्लेटफार्म है जहां शॉर्ट्स वीडियो बनाने की सुविधा मिलती है पर हम इस लेख में यूट्यूब शॉर्ट्स की बात करेंगे। यदि आप भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियोस बनाना चाहते है तो आज हम बतएंगे की कैसे आप कुछ ही इजी स्टेप्स में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में
15 से 60 सेकंड का डाल सकते है वीडियो (Youtube Shorts Video Duration)
यूट्यूब पर आप 15 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। वहीं यदि आप 60 सेकंड तक की शार्ट वीडियो बनाना चाहते है तो आपको वर्टीकल वीडियो का यूज़ करना होगा। वर्टीकल शार्ट वीडियो को अपलोड करने के लिए टाइटल और डिस्क्रिप्शन में हैशटैग short (#Short) लिखना होगा। आपको बता दें यह टिकटोक ऐप की तरह ही कार्य करता है। गूगल बहुत पहले से ही यूट्यूब शार्ट को लॉन्च करने की तैयारी में था। और जब यूट्यूब शार्ट लॉन्च हुआ तो यूजर ने इसे काफी प्यार दिया । (How to Make Youtube Shorts Video)
यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो कैसे बनाएं (How to Make Youtube Shorts Video)
यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो।
- सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करें ।
- होमपेज पर आपको बॉटम में बीचो बीच में एक + का button दिख देगा उस पर click करे।
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आ रहे हौंगे। वीडियो और लाइव , आपको वीडियो पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब क्रिएट आ शार्ट का ऑप्शन दिख जाएगा ।
- आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने शॉर्ट्स के सभी फीचर शो हो जाएंगे ।
- अब आप अपने पसंद के म्यूजिक को ऐड करे ।
- म्यूजिक ऐड करने के बाद आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार म्यूजिक को एडजस्ट भी कर सकते हैं ।यदि में म्यूजिक का एन्ड का पार्ट अपनी वीडियो के साथ लगाना चाहता हूं । तो में एडजस्ट ऑप्शन में जाकर जो पार्ट मुझे चाहिए उसे सेलेक्ट कर सकता हूं । (How to Make Youtube Shorts Video in Hindi)
- आप अपनी वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं या आप अपने फ़ोन में पहले से मौजूद को भी अपलोड कर सकते हैं।
- Video अपलोड करने के बाद आप अपनी वीडियो की स्पीड को एडजस्ट कर सकते है। जैसे आप स्लो मोशन वीडियो चाहते है या फ़ास्ट इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको नेक्स्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करे।
- आपको अब अपनी वीडियो और म्यूजिक का प्रीव्यू दिखई देगा।
- इसके बाद आप अपनी वीडियो को अपलोड कर दें (Youtube Shorts Video Process)
Also Read : How To Remove Device On Netflix दूसरे डिवाइस से नेटफ्लिक्स रिमूव कैसे करें
Also Read : How to Change Name in Truecaller ट्रू कॉलर में ऐसे चेंज करें अपना नाम
Also Read : Paytm Cashback Offers पेटीएम दे रहा है 4 रुपए पर 100 का कैशबैक, जानिए कैसे
Connect With Us : Twitter | Facebook