India News (इंडिया न्यूज़), HP Gaming Laptops, नई दिल्ली: भारतीय बाजार में HP ने नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें HP Victus 16 (2023), Omen 16 (2023) और Omen Transcend 16 शामिल हैं। एचपी के ये तीनों लैपटॉप गेमर्स की जरूरतों के अनुसार बनाए गए हैं। कंपनी ने तीनों लैपटॉप में 13th-Gen Intel प्रोसेसर दिया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4000 सीरीज का GPU दिया गया है। भारत में HP के गेमिंग लैपटॉप हाल ही में लॉन्च हुए Asus ROG गेमिंग लैपटॉप से मुकाबला करेंगे।
कंपनी ने Victus 16 में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। इसमें 100 फीसदी RGB कलर गेमट मिलता है। Victus 16 में 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ GeForce RTX 4060 मोबाइल जीपीयू दिया गया है। इसमें कूलिंग सिस्टम के साथ IR थर्मोपाइल सेंसर भी है।
Victus 16 (2023) में PD सपोर्ट के साथ तीन USB-A पोर्ट और एक टाईप-सी पोर्ट है। इसमें हेडफोन जैक और मल्टी फॉर्मेट SD मीडिया कार्ड रीडर दिया गया है। ग्राहकों को इस लैपटॉप के साथ एक महीने के लिए Xbox Game पास भी फ्री में मिलेगा। इसके अलावा 16 जीबी DDR5 रैम, 512 जीबी SSD, 83Wh की बैटरी, HD वेबकैम और डुअल स्पीकर दिया गया है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।
Omen 16 (2023) को हेवी गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें भी 16.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन QHD और रिफ्रेश रेट 240Hz है। कंपनी ने इसमें स्क्रीन के साथ बेहतर HDR और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो दिया है। इसमें फुल एचडी वेबकैम मिलता है। इसमें 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर, RTX 4050 GPU है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 32 जीबी DDR5 रैम और 1 टीबी स्टोरेज है। HP Omen 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है।
Omen Transcend 16 (2023) को कंपनी ने हल्के लैपटॉप के तौर पर उतारा है। इसका कुल वजन 2.1kg है। कंपनी ने इसमें GeForce RTX 4070 सीरीज के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। HP Omen Transcend 16 लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर है। इसमें 97Wh की बैटरी है के साथ तूलिंग सिस्टम भी है। इसके अलावा दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, Wi-Fi 6e का सपोर्ट दिया गया है। HP ने Omen Transcend 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये रखी है।
यह भी पढ़ें-
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…