India News (इंडिया न्यूज़), 5G phone price reduced, नई दिल्ली: कम दाम में बढ़िया 5G फोन लेने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। इस समय Redmi Note 12 5G भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह भारत में रेडमी नोट प्रो 5G और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G के साथ जनवरी में लॉन्च किया गया था। अब, यह कीमत में भारी कटौती के साथ अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट पर मिल रहा है।
यहां मिल रहा Redmi Note 12 5G पर भारी डिस्काउंट
Redmi Note 12 5G का बेस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में अमेजन और एमआई डॉट कॉम पर लिस्ट किया गया है। ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर ई-कॉमर्स कंपनी 2,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी 16,149 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी दे रही है।
वहीं, एमआई डॉट कॉम HDFC क्रेडिट कार्ड, ईएमआई ट्रांजैक्शन और ICICI नेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा Redmi और Xiaomi फोन पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है, जिससे फोन की कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी।
इसी तरह Redmi Note 12 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में उपलब्ध हैं।
इन फीचर्स से लैस है Redmi Note 12 5G
एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड एमआईयूआई 13 पर काम करने वाले रेडमी नोट 12 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी एमोलेटेड डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 48 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट लेंस है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी है। रेडमी नोट 12 5G फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: ये हैं जुलाई में लॉन्च होने वाली एसयूवी गाड़ियां, जाने कौन-कौन सी कंपनियां हैं लिस्ट में शामिल