India News(इंडिया न्यूज), Hyundai Car Crash Test: क्रैश टेस्ट से पता चल जाता है कि हुंडई की गाड़ियां कितनी मजबूत है। हाल में ही Hyundai Verna को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। हुंडई ने इसी को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के लिए फिर से तीन गाड़ियों को भेजेगी।
वरना को मिली सेफ्टी रेटिंग के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि हुंडई ना सिर्फ ग्राहकों को अच्छा फीचर्स देने पर कार्य कर रही है, बल्कि सेफ्टी का पुख्ता इंतज़ाम के लिए मजबूती पर भी विशेष जोर दे रही है। बता दें कि अभी हुंडई भारतीय बाजार में कुल 13 मॉडल्स की बिक्री कर रही है और यह सभी मॉडल्स हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी कई खूबियों के साथ मिलते हैं।
कौन सी 3 कारों का होगा क्रैश टेस्ट
हुंडई का ओर से अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि, आखिर भारत NCAP में भेजे जाने वाली ये तीन गाड़ियां आखिर कौन-कौन सी रहेंगी? हालांकि इसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये तीन कारें, Exter,Creta और i20 हो सकती है।
क्रैश टेस्ट में एक गाड़ी के कई टेस्ट होंगे
भारत NCAP क्रैश टेस्ट में एक गाड़ी के कई टेस्ट होंगे, जिसमें फ्रंट इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, साइड बैरियर इम्पैक्ट, पेडस्ट्रियन सेफ्टी कंप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल आदि वहीं आगे चलकर रियर क्रैश प्रोटेक्शन और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग विद लेन डिपार्चर वार्निंग को भी इसमें शामिल किया गया है।
5 स्टार के लिए चाहिए इतने प्वाइंट्स
क्रैश टेस्ट में अगर किसी कार को 5 स्टार चाहिए है तो गाड़ी के चाइल्ड प्रोटेक्शन में 41 प्वाइंट्स स्कोर के साथ ही एडल्ट प्रोटेक्शन में 27 प्वाइंट्स चाहिए होता है। जानकारी के लिए बता दें कि कम से कम 30 मॉडल्स Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के लिए अभी लाइनअप में हैं।
ये भी पढ़े-
- Upcoming Cars: अक्टूबर में इन कारों की होने वाली है धांसू एंट्री, आप किसका करेंगे घर में वेलकम
- Special Cars In Festival Season: त्योहार के सीजन में आपके लिए खास, ये पांच कारों की होने वाली है एंट्री