Hyundai-Maruti Sales Report: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सेल को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, इसमें कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना के आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर यानी 71,641 यूनिट हो गई है। जो एक महीने में सबसे अधिक है। कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में 54,241 यूनिट्स की बिक्री की है जो सितंबर 2022 के 49,700 यूनिट्स के मुकाबले में 9 प्रतिशत तक अधिक है। इसके साथ ही कंपनी का निर्यात भी सितंबर 2022 के 13,501 यूनिट्स के मुकाबले पिछला बढ़कर 17,400 यूनिट्स हो चुकी है। हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने इसको लेकर कहा कि, “जब पिछले महीने उद्योग में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो हमारी घरेलू बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। साथ ही हमारी कुल सेल में एसयूवी की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है।” गर्ग ने आगे कहा कि बाजार में उच्च ब्याज दर और मुद्रास्फीति जैसी कई विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भी, कंपनी इस साल अपने बिक्री प्रदर्शन के बारे में पहले से ही सकारात्मक है। कंपनी को पिछले साल की तुलना में साल-दर-साल बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि होने के साथ ही साल का अंत होने की उम्मीद है।
इसी कंपनी की तरह ही देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक घोषणा की है कि उसकी कुल थोक बिक्री सितंबर में साल-दर-साल 3 प्रतिशत बढ़कर 1,81,343 यूनिट्स कर हो गई है, जो एक महीने में कंपनी के लिए यह अब तक की सबसे अच्छी बिक्री है। कंपनी द्वारा ही पिछले साल इसी महीने में 1,76,306 यूनिट्स की बिक्री की थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने एक बयान में कहा कि, कंपनी ने कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि किया गया है। दर्ज की है, इसके साथ ही सितंबर 2023 में 1,50,812 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि सितंबर 2022 में 1,48,380 यूनिट की बिक्री की गई थी। अप्रैल-सितंबर की अवधि में, मारुति की कुल बिक्री 10 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार की थी।
मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की पहली ही छमाही में 10,50,085 यूनिट्स की बिक्री की गई है। लेकिन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9,85,326 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने इसमें कहा कि, यह पहली बार है जब मारुति ने 1 मिलियन यूनिट के छमाही बिक्री को पार कर दिया है। आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने आगे इसमे कहा कि उसकी एंट्री लेवल की ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 10,351 यूनिट की जी रही, जो पिछले साल के 29,574 यूनिट्स के मुकाबले 65 प्रतिशत कम है।
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…