इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्दी ही अपनी नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाएगी। कंपनी इस कॉन्सेप्ट कार से 17 नवंबर को Los Angeles Auto Show में पर्दा उठाएगी लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने कुछ टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इस महीने कॉन्सेप्ट एसयूवी को पेश करने के बाद कंपनी इसे अगले साल के शुरूआती महीनों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं करेगी।
जो तस्वीरें आई हैं, उनके मुताबिक हुंडई की इस 7 सीटर फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी में पैरामीट्रिक पिक्सल लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। कार के फ्रंट में एलईडी लाइट बार लगाया गया है जो हुड के एक छोर से दूसरे छोर तक जाता है। इंटीरियर की बात करें तो इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में सबसे खास इसका व्यक्तिगत लाउंज है जो आपको एक कमरे के जैसी फीलिंग देगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके एसयूवी के इंटीरियर को डिजाइन करने में टिकाऊ और ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया है।
इंजन और पावर
इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका पॉवर हुंडई के अन्य Ioniq मॉडल्स के जैसा हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 225 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। सिंगल चार्ज पर यह एसयूवी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है। पॉवर के मामले में यह कॉन्सेप्ट कार किया EV6 और फोर्ड मस्टैंग मैच जीटी परफॉर्मेंस जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकती है।
Also Read : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई फ्री राशन योजना
Connect With Us : Twitter Facebook