India News (इंडिया न्यूज), Apple: अगर आप एप्पल यूजर हैं तो आपके लिए यह अहम खबर है। भारत सरकार ने एप्पल प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी चेतावनी जारी किया है। खबर एजेंसी की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंदर काम करने वाली साइबर सुरक्षा एजेंसी, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने iPhone, iPad और Apple Watch के साथ अन्य Apple प्रोडक्ट्स को लेकर एक चेतावनी दी है। जिसके अनुसार एजेंसी ने इनमें मौजूद एक कमजोरी का पता लगाया है। जो कि एप्पल यूजर्स के लिए खतरनाक हो सकता है। इसकी गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सरकार ने कहा है कि अगर आप इसे अनदेखा करेंगे तो हैकर्स आपके डेटा तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं। इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
Apple
CERT-In ने लेटेस्ट एडवाइजरी जारी किया है जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘Apple प्रोडक्ट्स में कई कमजोरियाँ पाई गई हैं जो हमलावरों को कई प्रकार की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की अनुमति दे सकती हैं जिसमें बिना ऑथराइजेशन के संवेदनशील जानकारी तक पहुँचना, मनमाना कोड एग्जीक्यूट करना, सिक्योरिटी प्रतिबंधों को दरकिनार करना, सर्विस अटैक, ऑथराइजेशन को बाईपास करना और टारगेट डिवाइस को स्पूफिंग के जरिए खराब करना आदि शामिल है।’
अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको CERT-In के बताए गए जानकारी को अमल में लाना होगा। जिसके अनुसार अपने iOS, macOS, tvOS, watchOS और Safari को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने सेटिंग में जाना है। फिर अपने डिवाइस को लेटेस्ट OS पर अपडेट कर लें।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साइबर सुरक्षा एजेंसी, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के द्वारा एप्पल डिवाइसेस में पिछले 10 महीनों के अंदर 28 कमजोरियों को डिटेक्ट और फ्लैग किया गया है। लेटेस्ट वार्निंग के अनुसार एजेंसी ने 27 अक्टूबर यानि पिछले महीने यूजर्स के लिए चेतावनी जारी किया था।
Also Read:-
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…