इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Whatsapp सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफार्म है। भारत में हजारों लोग Whatsapp के जरिए ही बहुत सी जानकारियां एक-दूसरे से शेयर करते हैं। वहीं Whatsapp कंपनी भी अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने और उन्हें नित्य नई सुविधाएं देने के लिए लगातार अपडेट लाती रहती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि जल्द ही Whatsapp कई मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा। इसके साथ ही ऐप बंद हो जाने पर यूजर्स अपनी पुरानी चैट को भी नहीं देख सकेंगे। जी हां, बहुत जल्द Whatsapp ऐसे मोबाइलों पर काम करना बंद देगा जोकि आउटडेटेड आपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं। ऐप निमार्ताओं के अनुसार जिन लोगों ने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं किया होगा वह लोग Whatsapp का एक्सिस खो सकते हैं। एप्लिकेशन निमार्ताओं ने यूजर्स को यह सलाह दी है कि वह अपने डिवाइसिस के आपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहें। अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नया स्मार्टफोन खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अलावा किसी और एप्लीकेशन की तलाश करनी होगी।