इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
आप अपने मोबाइल पर कोई Important कम कर रहे है और आपका मोबाइल हैंग हो रहा है उस समयं मोबाइल को पटकने का मन करता है। फोन जब नया रहता है तो उसमें ऐसी परेशानी नहीं आती, लेकिन जैसे-जैसे इसे आप यूज करते हैं यह स्लो होने लगता है। फोन में रैम का कम होना भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में जरूरत से ज्यादा ऐप भर लेने से भी यह दिक्कत आती है। अगर आप भी अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के धीमा होने से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपने फोन को फिर से फास्ट बना सकते हैं।
फालतू ऐप्स को करें डिलीट
फोन अगर स्लो हो गया है तो उसे डिवाइस में मौजूद फालतू ऐप्स को डिलीट कर फास्ट किया जा सकता है। कई बार यूजर ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं जिन्हें वे इस्तेमाल नहीं करते। फोन में मौजूद ज्यादातर ऐप हमेशा काम करते हैं। इसके कारण उन्हें लगातार इंटरनेट से कनेक्ट रहना पड़ता है। बैकग्राउंड में रन होने के कारण ये फोन की प्रोसेसिंग को स्लो कर देते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप उन ऐप्स को फोन से तुरंत डिलीट कर दें जिनका इस्तेमाल आप महीने में एक बार भी नहीं करते।
अच्छी क्वालिटी का SD card
अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ाने के लिए लोक SD card (मेमोरी कार्ड) इस्तेमाल करते हैं। लोग पैसे बचने के चक्कर में घटिया compony की मेमोरी को ले लेते है, यह मेमोरी आपके मोबाइल को स्लो कर देती है। इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की मेमोरी कार्ड का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
ऐप्स के लाइट वर्जन का करें इस्तेमाल
फेसबुक, ट्विटर, मेसेंजर जैसे कई ऐप्स हैं जो काफी हेवी होते हैं। इन ऐप्स के डिवेलपर्स को भी इस बात की जानकारी है। इसीलिए प्ले स्टोर पर इन ऐप्स का लाइट (हल्का) वेरियंट भी उपलब्ध है। ऐप्स के इन लाइट वर्जन को एंट्री लेवल सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए तैयार किया गया है। कम रैम होने के कारण लाइट वर्जन ऐप इन फोन्स पर अच्छे से चलते हैं।
अगर आपका मोबाइल ज्यादा ही हैंग हो रहा है आप उसमे कुछ काम नही कर पा रहे है तो आपके लिए बेस्ट रहेगा की आप अपने मोबाइल को एक बार Reset कर दें। मोबाइल को reset करने से पहले अपने मोबाइल का डाटा का Backup जरूर ले लें क्योकि मोबाइल को reset करने से आपके मोबाइल की सभी फाइल Apps और contact numbers डिलीट हो जायेंगे। reset करने के बाद आपका मोबाइल बिलकुल नए जैसा हो जायेगा ।
फोन को करें अपडेट
ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के समय-समय पर अपडेट्स आते रहते हैं। इनमें कुछ सीधें ऐंड्रॉयड से आते हैं तो कुछ स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा भेजे जाते हैं। इन अपडेट्स से अपने स्मार्टफोन को आप पहले से बेहतर बना सकते हैं। इतना ही नहीं लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनियां फोन में जनरल बग फिक्स के साथ ही सिक्यॉरिटी पैच भी उपलब्ध कराती हैं जो आपके फोन की परफॉर्मेंस के लिए अच्छा रहता है। हालांकि फोन को अपडेट करते वक्त अपने फोन की स्टोरेज और रैम का भी ध्यान रखें। अक्सर नए अपडेट थोड़ा हेवी होते हैं जो सिस्टम को फास्ट बनाने की बजाय और स्लो कर सकते हैं।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…