India News (इंडिया न्यूज़), India Mobile Congress 2023: कल यानि 27 अक्टूबर का दिन देश के लिए बहुत खास है। यहां के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट का 7वां एडिशन का आगाज होगा। इस इवेंट का उद्गाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जाएगा। यह इवेंट 3 दिन तक चलेगा। इसका आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के मिलीभगत से हो रहा है। इस इवेंट को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 अक्टूबर 2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं।’
अहम जानकारी
- इवेंट बहुत बड़ा है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एक लाख से अधिक लोग इसमें शिरकत कर सकते हैं।
- 31 देशों के 1300 प्रतिनिधि,
- 400 स्पीकर,
- 225 से ज्यादा एक्जीबिटर्स
- 400 स्टार्टअप शामिल हो रहे हैं।
इवेंट का मकसद
जान लें कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें एडिशन में एस्पायर प्रोग्राम का भी श्री गणेश किया जाएगा। इससे टेलीकॉम और डिजिटल डोमेन के यंग एंटरप्रेन्योर को अपना व्यवसाय शुरू करने और मजबूत करने में नील का पत्थर साबित होगा। संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से जुलाई में IMC 2023 के कर्टेन रेज़र में कहा गया था कि ‘अब PLI योजना के तहत दूरसंचार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने और भारत को एक टेक्नोलॉजी महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का समय आ गया है।’