ऑटो-टेक

Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Infinix Note 40 Pro Plus 5G: Infinix Note 40 Pro Plus 5G की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। ग्राहक इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart से खरीद सकते हैं। इस फोन को सिंगल 12GB+256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे Obsidian Black और Vintage Green कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G की कीमत

Infinix Note 40 Pro Plus 5G की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. साथ ही ग्राहक HDFC या SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी। ग्राहक पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। ग्राहकों को 3020mAh क्षमता वाला 20W का वायरलेस पावर बैंक Infinix MagPower भी मिलेगा।

iPhone में आ रही है कनेक्टिविटी की समस्या ऐसे होगी दूर, बस अपनाएं ये खास टिप्स- Indianews

Infinix Note 40 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस MagCharge सपोर्ट है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा भी दिया गया है। Infinix Note 40 Pro Plus एंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14 पर चलता है। कंपनी ने दो एंड्रॉयड OS अपडेट का वादा भी किया है। इसमें JBL ट्यून्ड डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP53 रेटेड है।

व्हाट्सएप ने iPhone यूजर्स के लिए जारी की पासकी, यहां जानें सेटिंग्स

 

Mahendra Pratap Singh

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago