(इंडिया न्यूज़, Infinix’s new smartphone launches): ब्रांड Infinix स्मार्टफोन ने अपनी Zero सीरीज के तहत एक नया फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Infinix ZERO 5G 2023 है। जिसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, जो इस साल फरवरी में ही लॉन्च हुआ था।

इस नए फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी LTPS डिस्प्ले दी गई है। जो 2460×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है और इसका 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के आधार पर काम करता है।

साथ ही इस मोबाइल में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 का प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की जरिए स्टोरेज को 246 जीबी तक भी बढ़ाया जा सकता है।

Infinix ZERO 5G 2023 का कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही इस स्मार्टफोन में 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Infinix ZERO 5G 2023 की बैटरी

इस डिवाइस में पॉवर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई , ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर का सपोर्ट है।

Infinix ZERO 5G 2023 की कीमत

Infinix Zero 5G 2023 की कीमत 239 डॉलर यानी कि लगभग 19,400 रुपये की रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की आधिकारिक कोई भी जानकारी नहीं दी है।