India News ( इंडिया न्यूज़ ) Instagram New Feature: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नये नये फीचर्स लाता रहता है। अब इस बार इंस्टाग्राम फिर नया फीचर लेकर आया है। अब यूजर्स के इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर क्राउन शो होने वाला है। वहीं, इंस्टाग्राम पर एक और नया फीचर टैप ऐड हुआ जिसमें आप अपना यूनिक कंटेंट शेयर कर सकते हैं। जिसके लिए आपके फॉलोअर्स आपके पेज के लिए सब्सक्राइब करेंगे। यानी की यूट्यूब की तरह अब इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी आपके सब्सक्राइबर बढ़ सकते हैं। जिससे आपको अर्निंग भी हो सकती है।
कंटेंट क्रिएटर के लिए नए फीचर
आपको बता दें, इंस्टाग्राम अकाउंट पेड सब्सक्रिप्शन ऑडियंस से जुड़ना पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देता है। आपकी प्रोफाइल पर फीड स्टोरी और रील्स सेक्शन की तरह एक बढ़िया कंटेंट बना सकता है। यानी आपको फॉलो करने वाले लोगो को अगर आप अपनी सिर्फ सलेक्टेड कंटेंट दिखाना चाहते हैं तो वो सिर्फ वही देखेगा।
कंटेंट क्रिएटर का हुआ फायदा
अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो आप क्रिएटर की प्रोफाइल देखते हैं, तो आपको पोस्ट और रील्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट टैब दिखाई देगा। जिसमें आपको सब्सक्राइबर स्टोरी पर्पल रिंग के साथ 24 घंटों तक दिखाई देंगी, जब तक कि उन्हें क्रिएटर प्रोफाइल पर हाइलाइट में सेव नहीं कर लेता है। यह फीड पिछले 30 दिनों का कंटेंट शो करेगा, ताकि आप उन क्रिएटर्स के लेटेस्ट एक्सक्लूसिव पोस्ट और रील्स देख सकेंगे जिनका आपने सब्सक्रिप्शन लिया है।
ये भी पढ़े- Difference Between Biryani’s: भारत के इन बिरयानीयों में कई अंतर, सबसे ज्यादा मसालेदार कौन?