India News (इंडिया न्यूज़), Instagram Reels: आज सोशल मीडिया का क्रेज कितना है ये किसी से छुपी नहीं है। इसके पीछे की वजह है कि आज ये केवल मनोरंजन के साधन नहीं रह गए हैं बल्कि इससे लोग मोटी कमाई भी कर रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो आज के टाइम में इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल ना करते हों। उन्हीं में से कुछ लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर वायरल होकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लाख कोशिशों के बाद भी वह ऐसा कर नहीं पाते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे पांच ट्रिक बताएंगे जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तो वायरल हो कर मोटी रकम अर्न कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे करें वायरल
1. लगाएं अपना तड़का
मार्केट में कंपटीशन बढ़ गया है। ऐसे में अपने लिए जगह बनाना और अलग दिखने के लिए कुछ अलग करना होगा आपको। अगर आप अपना विडियो बनाकर पैसे कमाना चाह रहे हैं तो रील्स बनाएं तो केवल गानों पर लिप्सिंग करने के बजाय उसमें कुछ अपना तड़का डालें। यानि अपना कुछ क्रिएटिविटी दिखाएं।
2. ट्रेंडिंग सॉन्ग का इस्तेमाल
सर्च करें की कौन सा गाना ट्रेंड में हैं। इससे रील्स वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है।
3.HD क्वालिटी रखें
अपने वीडियो को पोस्ट करने से पहले वीडियो क्वालिटी का ध्यान रखें।आपकी वीडियो एचडी क्वालिटी में हो। अगर रील एचडी क्वालिटी में नहीं होती है तो कंटेंट देखने में मजा नहीं आता और लोग इसे हल्के में लेते हैं।
4. टॉपिक सलेक्शन हो शानदार
जब भी रिल्स के लिए कोई टॉपिक चुने तो ध्यान रखें कि वह लोगों से कनेक्ट कर सकें। यानि आपके वीडियो में वह खुद को देख सकें। कुछ ट्रेंडिंग टॉपिक चुने जैसे दीपावली आने वाली है ऐसे में आप उससे जुड़ी कुछ शानदार रिल्स बनाएं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देख पाएंगे।
5. स्टोरी में डालें
कहते हैं ना जो दिखता है वही बिकता है। यानि आपको हर समय एक्टिव रहना है इंस्टा पर। इसके लिए अक्सर अपनी स्टोरी पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहें।
Also Read:-
- ओला इलैक्ट्रिक टू-व्हीलर पर दे रहा बंपर छुट, जानिए और क्या है शानदरा ऑफर
- Uber से केवल कैब ही नहीं बल्कि अब बुक कर पाएंगे हॉट एयर बैलून राइड, ये है तरीका
- चीन की साजिश! भारत में बने आईफोन 15 पर कर रहे यह मांग
- स्कोडा जल्द लॉन्च करेंगे सब कांपैक्ट एसयूवी, इनको देगा कड़ी टक्कर
- Honda City और Verna को पीछे छोड़ नंबर 1 बनी यह सेडान, लोग आज भी इसके दीवाने