India News (इंडिया न्यूज), Update iOS 17: एप्पल कंपनी आज यानि 18 सितंबर को iOS 17 आईफोन यूजर्स के लिए जारी करने को तैयार है। बता दें कि एप्पल ने iPhone 15 सीरीज के लॉन्चिंग के दौरान iOS 17 के लॉन्च के बारे में बताया था। बता दें कि आज भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे नए OS को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अपने फोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करने से पहले कुछ बातों को जान लेना चाहिए।

कैसा होगा iOS 17

  • यह सॉफ्टवेयर iPhone XS सीरीज और ऊपर के मॉडल पर काम करने वाला होगा।
  • इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको बहुत सारे अपडेट्स मिलेंगे जैसे; लाइव वॉयसमेल, इंटरैक्टिव विजेट, फोन कॉल के दौरान सिरी का उपयोग, स्टैंडबाय मोड, कॉल पोस्टर आदी।
  • साल 2018 के बाद लॉन्च हुए सभी मॉडल्स पर नया OS काम करने में सक्षम होगा। लेकिन iPhone 8 और 8 Plus के साथ iPhone X के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर दिया था। कंपनी ने इसके पीछे की वजह डेटा का सुरक्षा कारण बताया था।

इन बातों का रखें ख्याल

  • OS रिलीज होने के 2 से 3 दिन बाद ही इसे अपडेट करें। क्योकि अगर नए OS में कोई बग होगा तो कंपनी इसे 2-3 दिन में ठीक कर पाएगी। इससे आपको एक स्टेबल अपडेट मिल जाएगा। जान लें कि कंपनी बग के लिए पैच 24 घंटे के भीतर अपडेट कर देती है।
  • फोन को नए OS पर अपडेट करने से पहले डिवाइस का बैकअप रख लें। ऐसा करने से आपका सारा डाटा सेफ रहेगा।
  • इसके साथ ही आपको एप्पल का iOS 17 लगभग 5GB का हो सकता है।  इसलिए फोन की स्टोरेज भी फ्री कर के रखे लें।

Also Read:-