iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max Users Facing Problem: ऐपल (Apple) के लेटेस्ट iPhone14 Pro और iPhone14 Pro Max यूज़र्स फोन से जुड़ी दिक्कत को लेकर काफी परेशान है। दरअसल, यूज़र्स को आईफोन की स्क्रीन पर एक साथ कई ग्रीन लाइन दिखने लगती है। ऐपल ने इस बात को मान कर बग की जानकारी दी है। कंपनी ने जल्द इस बग को ठीक करने के लिए भी कहा है।
आपको बता दें कि कंपनी ने एक बयान में कहा, “हमें इस बग के बारे में पता चला है और कंपनी एक अपडेट के जरिए इस बग को जल्द से जल्द ठीक करेगी।” बताया गया कि 14 Pro Max के बहुत सारे यूजर्स के फोन में ये समस्या काफी ज्यादा थी।
इस बारे में कई यूजर्स का कहना है कि ये समस्या फोन में iOS 16.2 अपडेट के बाद सामने आई, लेकिन वहीं कुछ यूज़र्स ये भी कहा हैं कि iOS 16 में भी ये दिक्कत सामने आई थी। एक Reddit यूज़र ने कहा कि उसने अपने iPhone 14 Pro Max को ऐपल के केयर सेंटर पर दिखाया था। वहां के टेक्नीशियन ने कहा कि ये हार्डवेयर प्रॉब्लम नहीं है।
इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि हर यूजर के फोन पर हरे रंग की ही लाइन नहीं दिख रही हैं, बल्कि कई यूजर्स के फोन में लाइन का कलर और नंबर अभी अलग-अलग है।
कई यूजर्स ने सफेद रंग की होरिजेंटल लाइन की शिकायत की, तो कई ने हरे और पीले रंग की लाइन दिखने की बात बताई है। इसी के चलते Apple के Support टीम ने यूजर्स से ट्विटर पर कहा कि जिनके फोन में भी ये समस्या आ रही है, वो DM करें और कंपनी को अपने iOS वर्जन के नंबर और क्या समस्या आ रही है, वो भी बताएं।
ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 14 Pro सीरीज़ फोन पर होरिजेंटल लाइन की समस्या को ठीक करने के लिए कंपनी एक इंक्रीमेंटल सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर सकती है। बता दें कि Apple मौजूदा समय में iOS 16.3 की टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी जनवरी 2023 में इस नए अपडेट को लॉन्च कर सकती है।
India News(इंडिया न्यूज),MP News: खरगोन जिले में एक युवती ने लव जिहाद का गंभीर आरोप…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल के मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत…
India News (इंडिया न्यूज),Bhojpuri Singer Devi: 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' ये वो भजन है जो हम…
इस यात्रा में करीब 100 यात्री थे, जिसमें छात्रों की संख्या ज्यादा थी। ये यात्री…
Report: Dharmendra Singh India News(इंडिया न्यूज)Chattishgarh:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों…
Living Nostradamus: एथोस सैलोम को लिविंग नास्त्रेदमस के नाम से जाना जाता है। उनकी कई…