(इंडिया न्यूज़, iPhone 14 Pro will be available for full Rs 1 crore, know the features):बता दें, Russian लग्जरी ब्रांड Caviar ने हाल ही में iPhone 14 Pro का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 133,670 डॉलर है जो कि, इंडियन करेंसी के हिसाब से 1.1 करोड़ रुपये होती है। आपको बता दें Caviar ने इस एप्पल आईफोन 14 प्रो को लिमिटेड एडीशन में लॉन्च किया है। एप्पल के इस आईफोन के बैक साइड में कंपनी ने Rolex watch दी है जो 8 डायमंड के साथ आती है।
iPhone 14 Pro की डिजाइन
iPhone 14 Pro का स्पेशल एडिशन ब्लू बर्ड सुपरकार और मैलकम कैमबेल के साथ आता है। Caviar ने इस आईफोन 14 प्रो के तीन स्पेशल एडिशन बनाए हैं जो कि 1.1 करोड़ रुपये में आते हैं।
Caviar की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड iPhone 14 Pro का स्पेशल एडिशन 1930 की रेसिंग कार की तरह लगता है। वहीं कंपनी का दावा है कि, Rolex Daytona से ये स्मार्टफोन एकदम लीजेंडरी लगता है।
iPhone 14 Pro के इस स्पेशल एडिशन में डेकोरेटिव डॉयल, इंस्ट्रूमेंट पैनल और स्पीडोमीटर दिया है। इसके अलावा फ्यूल और ऑयल इंडिकेटर के साथ 18k गोल्ड डैशबोर्ड दिया गया है। इसके साथ ही इस iPhone 14 Pro में कोटिंग ब्लैक डायल, केस और ब्रेसलेट दिया है।