इंडिया न्यूज़, Gagets News: जैसे की आप सभी जानते हैं कि एप्पल हर साल सितंबर में अपने नए आईफोन और प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता है। इस बार भी कंपनी इस आने वाले इवेंट में iPhone की नई 14 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लीक्स में पहले ही iPhone 14 के फीचर्स का खुलासा हो गया है अबकी बार iPhone 14 सीरीज में कंपनी चार फ़ोन्स को लॉन्च करेगी।
इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max , iPhone 14 Pro Max शामिल होगें। जानकारी के अनुसार इस बार iPhone 14 Pro और Pro Max की कीमत एपल कि पिछली सीरीज 13 के इन दोनों वेरिएंट के मुकाबले करीब 7,955 रुपये ज्यादा होने की बात कही जा है। आइये जानें फुल डिटेल्स…
iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज की कीमत में अंतर
अगर iPhone 13 और iPhone 14 की कीमत में अंतर की बात करें तो iPhone 13 Pro की कीमत 1,16,900 रुपये है इसके अलावा iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,26,900 रुपये है। इसी प्रकार iPhone 14 Pro की अनुमानित कीमत की बात करें तो iPhone 14 pro की भारत में कीमत करीब 1,24,900 रुपये हो सकती है। वहीं iPhone 14 pro Max की कीमत लगभग 1,34,900 रुपये हो सकती है। इस बार कंपनी iPhone 14 Max को iPhone 13 Mini के स्थान पर पेश कर रही है। जबकि इसकी कीमत में अंतर की बात करें तो लगभग 25,000 रुपये का फर्क देखने को मिलने वाला है।
जानें iPhone 14 pro के फीचर्स
iPhone 14 की अगर स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। वहीं iPhone 14 pro में भी 6.1 इंच की ही स्क्रीन मिलेगी । लेकिन iPhone 14 pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार iPhone 14 Pro और iPhone 14 pro Max दोनों ही ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगें। इन फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेलीफोटो लेंस देखने को मिलने वाला है।
8K वीडियो रिकॉर्डिंग का मिलेगा स्पोर्ट
इस सीरीज के सबसे हाईलाइट फीचर की बात करने तो iPhone 14 सीरीज में हमें 8K वीडियो रिकॉडिंग स्पोर्ट मिलने वाला है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फ़ोन में सामने की तरफ फ्रंट कैमरा में भी मेजर अपग्रेड देखने को मिलेगा। iPhone 14 Pro मॉडल में इस बार 8GB रैम और 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। जबकि iPhone 14 मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही आएंगे।