India News (इंडिया न्यूज), iPhone 15 Pro Overheating Problem: आईफोन 15 की सीरीज आने के साथ ही लोगों में बहुत सारी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। उसी के साथ ही Iphone15 की सीरीज में हीटिंग इश्यू को लेकर बातें तेज हो रही है। जिसके बाद एप्पल ने आखिरकार अपनी गलती मान ली। जिसके साथ एप्पल ने इसके पीछे थर्ड पार्टी ऐप को जिम्मेदार माना है और जल्द ही iOS 17 अपडेट जारी करके इसे रिजॉल्व करने की बात कही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, आईफोन 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया था, जिसमें आईफोन 15 सीरीज में चार फोन लॉन्च किए थे, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया था।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, Iphone15 की सीरीज में हीटिंग इश्यू को लेकर लोग परेशान हो रहे है। जिसके बाद एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में हीटिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप को वजह बताते हुए आरोप लगाया है कि, इंस्टाग्राम, उबर और एस्फाल्ट 9 जैसे थर्ड पार्टी ऐप की वजह से आईफोन 15 सीरीज में ओवरहीट हो रहा है। वहीं एप्पल ने इसके लिए iOS17 में एक बग मिलने की भी बात कही है।
जारी हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी एक नए अपडेट पर काम कर रही है। ये अपडेट iOS 17.0.3 हो सकता है वहीं इसकी फिलहाल टेस्टिंग भी जारी है। इसी अपडेट के अनुसार कंपनी ओवरहीटिंग की समस्या को दूर करने की तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि यह अपडेट यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध रहेगा। लीक्स में कहा गया कि कंपनी इस अपडेट को इस हफ्ते के अंत में या अगले हफ्ते जारी हो सकती है।
ये भी पढ़े-
Today Rashifal of 07 January 2025: आज है साल का पहला मंगलवार इन 5 राशियों…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…