इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

अगर आप एक ऐसा iPhone खरीदना चाहते है जो सस्ता हो, तो एप्पल जल्द ही आपके लिए नया SE मॉडल लाने जा रहा है यदि आप भी IOS का एक्सपेरिंस लेने चाहते है तो यह फ़ोन आपके लिए ही है। क्योंकि यह फ़ोन एप्पल का एक एंट्री लेवल फ़ोन है जो इस समय कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इस फ़ोन को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। ताज़ा रिपोर्ट्स की माने तो फोन को साल 2022 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च 2022) के बीच में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो मार्च 2022 के आखिरी तक अपकमिंग iPhone SE3 को लॉन्च किया जाएगा।

Specifications Of iPhone SE3

iPhone SE3 स्मार्टफोन में लेटेस्ट चिपसेट A15 बायोनिक चिपसेट देखने को मिल सकती है, साथ ही इस फोने में 5G सपोर्ट मिलेगा । डिजाइन की बात करें, तो इस फ़ोन का डिज़ाइन आईफोन XR जैसा होगा। स्मार्टफोन के अपग्रेडेड इंटरनल के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ आने की भी उम्मीद है। अपकमिंग iPhone SE3 स्मार्टफोन में के बॉटम और टॉप में बेजल्स काफी कम होंगे। फोन को 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है।

बिल्ड क्वालिटी कि बात करें तो फ़ोन एल्यूमीनियम बॉडी में पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें टच-आईडी सेंसर/होम बटन की सुविधाओं से लैस होगा। iPhone SE (2020) थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन के साथ Apple A13 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

iPhone SE3 की कीमत

फ़ोन की शुरुआत कीमत की बात करें तो फ़ोन करीब 30 से 40 हज़ार के बीच में लॉन्च हो सकता है । कंपनी ने फ़ोन की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई भी जानकारी सांझा नहीं की है।

Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज

Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube