इंडिया न्यूज़, Gadgets News: iQOO ने iQOO 10 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन को लॉन्च किया है, जिनमें iQOO 10 और iQOO 10 Pro शामिल हैं। 10 सीरीज़ iQOO 9 सीरीज़ का ही अपग्रेड है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। iQOO 10 सीरीज में हमें फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन+ 1 प्रोसेसर मिलता है जिसके साथ, 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। विशेष रूप से, iQOO 10 Pro 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

लीक्स की माने तो iQOO भारत में इस समय 9T लॉन्च करने जा रहा है, जो कि एक रीब्रांडेड iQOO 10 भी हो सकता है। स्मार्टफोन के जुलाई के अंत तक भारत में आने की उम्मीद है। पर उससे पहले आइये जानते हैं iQOO 10 और 10 Pro के कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में…

iQOO 10, iQOO 10 Pro की कीमत

iQOO 10 को 8GB/128GB मॉडल के लिए RMB 3,699 यानि भारतीय रुपये में लगभग 43,900 रुपये में पेश किया गया है वहीं इसके 8GB/256GB मॉडल के लिए RMB 3999 लगभग 47,400 रुपये देने होंगे, तीसरा मॉडल 12GB/256GB मॉडल की कीमत RMB 4299 है जो भारतीय रुपये में लगभग 51,000 रुपये है। वहीं इसके टॉप-एंड मॉडल 12GB/512GB स्टोरेज विकल्प के लिए RMB 4699 जो लगभग 55,700 रुपये देने होंगे। iQOO 10 को ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

वहीं प्रो मॉडल की कीमत की बात करें तो iQOO 10 Pro के 8GB/256GB मॉडल के लिए आपको RMB 4,999, 12GB/256GB मॉडल के लिए RMB 5,499 और 12GB/512GB मॉडल के लिए RMB 5999 देने होंगे है। iQOO 10 Pro को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

iQOO 10, iQOO 10 Pro: स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQOO 10 में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 2400×1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। iQOO 10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट से लेस है जो 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है। स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12- बेस्ड ओरिजिनओएस ओशन स्किन पर रन करता है। स्मार्टफोन इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं।

iQOO 10, iQOO 10 Pro : कैमरा फीचर्स

फोटो और वीडियो के लिए iQOO 10 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सैमसंग GN5 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 12MP का IMX663 पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। प्रो मॉडल में भी वही प्राइमरी कैमरा है लेकिन इसे 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 14.6MP टेलीफोटो यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

दोनों स्मार्टफोन बेहतर इमेजिंग क्षमताओं के लिए वीवो के वी1+ चिप से लैस हैं। रेगुलर मॉडल में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलती है जबकि प्रो वेरिएंट में 4,550mAh की बैटरी है जिसके साथ 200W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़े : डॉल्बी एटमॉस, eARC के साथ Devialet Dione साउंडबार भारत में लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप