India News (इंडिया न्यूज), JIO AIR-FIBER: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी ने Annual General Meeting में जियो की तरफ से लॉन्च होने वाले एक नए प्रोडक्ट जियो एयरफाइबर लॉन्च करने की घोषणा की। जियो एयरफाइबर हाई स्पीड 5जी इंटरनेट WI-FI है। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एयरफाइबर के आने से हर घर हाई स्पीड वाई-फाई सेवा दी जाएगी। जियो फाबर से 200 मिलियन ग्राहकों को 5जी वाई-फाई इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। आइए जानते हैं..

इस दिन होगा जियो फाइबर लॉन्च

जियो एयरफाइबर को गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को लॉन्च करेंगे। जियो एयरफाइबर एयरटेल द्वारा एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर से है। खबरों के अनुसार, जियो अपने एयरफाइबर के प्लान को एयरटेल एक्सट्रीम से 20 फीसद कम कीमत में लॉन्च कर सकता है।

प्लान की कीमतें

जियो एयर फाइबर के मंथली प्लान की कीमत 640 रुपये तक हो सकती है, और छमाही प्लान की कीमत 3650 रुपये होने की संभावना है। इसके साथ ही ग्राहकों को लुभावने ऑफर जैसे जियो सिनेमा समेत कई ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा सकता है। जबकि एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर की सेवा दिल्ली और मुंबई में शुरु हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 799 रुपये और छमाही की कीमत 4,435 रुपये तय किया गया है।

क्या है जियो एयर फाइबर

जियो एयर फाइबर बिना किसी कनैक्शन के हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। जियो एयर फाइबर को शुरु करने के लिए यूजर्स को पल्ग-इन करना होगा और हॉट-स्पॉट की तरह ऑन करना होगा। जियो एयर फाइबर में ऑप्टिकल फाइबर नहीं होगी। यह एक 5G वाई-फाई है। इसमें कंपनी द्वारा 5G नेटवर्क रिसीवर लगाया जाएगा, जिससे वाई-फाई सेटअप कनेक्ट होता है। कंपनी के अनुसार 1Gbps की हाईस्पीड इंटरनेट यूजर्स को दिया जाएगा।

जियो एयर फाइबर का लक्ष्य

कंपनी ने अपने शुरुआती लक्ष्य 20 करोड़ घरों व परिसरों में एयर फाइबर को पहुंचने का योजना बनाया है। जियो ने उम्मीद जताई है रोजाना इनके 1.5 लाख ग्राहक जुड़ेंगे। आकाश अंबानी के अनुसार, जियो ऑप्टिकल फाइबर 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है।