इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Jio New Offer : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे रही है। या फिर यू कहें कि बीते बुधवार यानी 6 अक्टूबर को Jio कनेक्टिविटी बाधित रहने की वजह से निराश हुए यूजर को कंपनी खुश करने के लिए ऐसे ऑफर दे रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। इस दौरान हजारों यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की।
कुछ यूजर्स ने लिखा कि जियो का नेटवर्क कई घंटों से काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब जियो का नेटवर्क भी डाउन हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में देखने को मिला है। Jio की तरफ से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नेटवर्क कनेक्टिविटी ठप रहने को लेकर ग्राहकों से माफी मांगी गई है। साथ ही आगे अच्छी Jio कनेक्टिविटी का भरोसा दिया गया है।
ऑफर में ये है ख़ास (Jio New Offer)
Reliance Jio की तरफ से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ग्राहकों के लिए दो दिनों तक अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दिया गया है। अगर आपका मौजूदा Jio प्लान 2GB या फिर 3GB डेटा वाला हैं, तो आपको अधिकतम 2GB या फिर 3GB डेटा का ही लाभ मिलेगा। साथ ही इन दो दिनों तक मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर पाएंगे। मतलब अगर आप मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ के Jio ग्राहकों को 28 की वैलिडिटी मिलती है, तो इसकी जगह पर 30 दिनों की वैधता मिलेगी।
(Jio New Offer)
Also Read : Google Maps New Feature 2021 : गूगल मैप का ये धमाकेदार फीचर, बचाएगा फ्यूल
Also Read : Instagram New Features 2021 वीडियो एक्सपीरियंस हो जाएगा दोगुना