JioPhone Next Launch
JioPhone Next Launch : Reliance ने वादा किया था कि कंपनी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह फोन खरीद के लिए दिवाली से उपलब्ध होने वाला है और फोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। रिलायंस ने इस फोन के लिए easy EMI प्लान्स का ऐलान किया है, जो कि ग्राहकों को 1,999 रुपये देकर फोन खरीदने की सुविधा प्रदान करेगा। हम अभी आपको इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्सप्राइस और प्राइस बताते है
Also Read : रियलमी जल्द लाएगा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन सिर्फ 1999 रुपये में आप अपने घर ले जा सकेंगे। वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 6499 रुपये है, लेकिन बाकी का पैसा आपको ईएमआई में देने का विकल्प दिया जा रहा है। यह ईएमआई 18 महीने से लेकर 24 महीने तक की हो सकती है। कंपनी के अनुसार यह पहली बार है जब किसी एंट्री लेवल फोन पर ईएमआई का विकल्प दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो JioPhone Next फोन Pragati OS पर काम करता है। इसमें 5.45 इंच एचडी+ (720×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन 1.3GHz Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी और 33 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Also Read : क्लियरट्रिप में हिस्सेदारी खरीदेगें गौतम अड़ानी
JioPhone Next गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है, जो यूज़र्स को “open app” और “manage settings” जैसी कमांड का जवाब देकर स्मार्टफोन को ऑपरेट करने में मदद करेगा।
इसमें ‘Read Aloud’ फीचर भी मौजूद है जो यूज़र्स के लिए ऑन-स्क्रीन कॉन्टेंट पढ़ता है।
यह यूज़र्स को उस भाषा में कॉन्टेंट सुनएगा, जिसे वे समझ सकते हैं।
अंत में, जियोफोन नेक्स्ट एक ‘Translate’ फंक्शन के साथ भी आता है, जो यूज़र को यूज़र की पसंद की भाषा में किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करता है।
(JioPhone Next Launch)
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है। जानकारी के…
Manmohan Singh Memorial Controversy: शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया…
India News (इंडिया न्यूज),MP Bribery Case: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Shareef Dargah News: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज 813वें उर्स को…
India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने…
India News (इंडिया न्यूज), JNU Hostel Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय…