इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
JioBook Laptop 2021: देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने पिछले दिनों सबसे सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next से पर्दा उठा था। लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को टाल दिया गया है। वहीं इस बीच खबर है कि अब कंपनी लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने वाली है और जल्द ही एक सस्ता और दमदार फीचर्स वाला JioBook Laptop लॉन्च करने वाली है। Jio के आगामी लैपटॉप के तीन वेरिएंट को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने की बात कही जा रही है।
Jio के आने वाले लैपटॉप के तीन वेरिएंट को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने की बात कही जा रही है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा इंटरनल मॉडल के अलावा नोटबुक के बारे में और कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, पिछली रिपोर्टों से पता चलता है कि JioBook 4G LTE कनेक्टिविटी, एक स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4GB LPDDR4x रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। JioBook कब तक लॉन्च होगा, इसका खुलासा भी नहीं हो सका है।
Also Read :- Infinix Launched Smartphone 2021: Infinix ने लॉन्च की अपनी नई Zero X सीरीज
पिछले लीक से पता चलता है कि आने वाले JioBook Laptop में HD (1,366×768 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। कहा जाता है कि यह स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित होता है जिसे स्नैपड्रैगन X12 4G मॉडेम के साथ जोड़ा जाता है। इसमें 4GB रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
Read More :- Samsung Launched Smartphone 2021: सैमसंग ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन
JioBook Laptop 2021: कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में एक मिनी एचडीएमआई कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। यह कथित तौर पर तीन-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और एक क्वालकॉम ऑडियो चिप के साथ आ सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि Jio के JioBook पर JioStore, JioMeet, और JioPages जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऐप जैसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, माइक्रोसॉफ्ट एज और ऑफिस लैपटॉप पर पहले से इंस्टॉल हैं।
JioBook की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह जियो आम लोगों को ध्यान में रखते हुए जियोबुक को सस्ते में पेश करेगा। खबरें आ रही थीं कि Jio की वार्षिक आम बैठक (AGM) के 2021 के एडिशन में जियोबुक को पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Read More :- Apple ने लॉन्च किया अपना नया iPad और iPad Mini
India News (इंडिया न्यूज), UP Digital Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन और…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: शहडोल जिले में तीन साल के बच्चे के अपहरण…
इन देशों में जनसंख्या कम करने को लेकर काम किया जा रहा है, तो वहीं…
Crow Remember Revenge For 17 Years: शोध में यह बात सामने आई कि कौवे चेहरे…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की इस साल की…
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने बीयर बाइसेप्स चैनल के लिए जाने जाते हैं,…