होम / Kia Carens Car: 2 लाख करें खर्च, नई किआ कैरेंस लाएं घर, बस कर लें ये काम

Kia Carens Car: 2 लाख करें खर्च, नई किआ कैरेंस लाएं घर, बस कर लें ये काम

Reepu kumari • LAST UPDATED : October 27, 2023, 3:10 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Kia Carens Car: त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियां भी धराधर बाजार को हरा भरा करने में लगी हुई हैं। कोई कार ल़ॉन्च कर रहा है तो किसी की टेस्टिंग हो रही है। ऐसे में किआ मोटर्स भी पीछे कैसे रहे। बता दें कि इस कंपनी की कार डिमांड में रहती है। कंपनी एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कई मॉडल्स को सेल करता है। 7 सीटर एमपीवी कैरेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फेस्टिव सीजन में नई किआ कैरेंस (Kia Carens Car) घर ला सकते हैं।

प्राइस और स्पेसिफिकेशन

  1. किआ कैरेंस देश में प्रीमियम
  2. प्रेस्टिज,
  3. प्रेस्टिज प्लस,
  4. लग्जरी,
  5. लग्जरी ऑप्शन
  6. लग्जरी प्लस जैसे 6 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है,
  7. जिसमें कुल 23 वेरिएंट्स हैं।
  8. एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.45 लाख रुपये है।
  9. कार कुल 8 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में मौजूद है।
  10. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वाले हैं।
  11. 21 Kmpl तक का माइलेज है।

2 लाख में घर लाएं नई कार

किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत पेट्रोल वैरियंट की 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी ऑन-रोड कीमत 12,10,652 रुपये है।  अगर आप दो लाख में इस नई कार को घर लाना चाहते हैं तो डाउन पेमेंट पर ला सकते हैं। इसके लिए 10,10,652 लाख रुपये का लोन लेना होगा।

जिसके तहत अगर आप आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो लगभग 9 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगा। इसके तहत अगले 60 महीनों तक प्रति माह 20,979 रुपये ईएमआई के तौर पर पे करना होगा। कुल अवधि में आपको लगभग 2.5 लाख रुपये ब्याज के तौर देने होंगे।

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Tiktok Csis: क्या कनाडाई लोगों की जासूसी के लिए चीन टिकटॉक का कर रहा इस्तेमाल ? खुफिया एजेंसी की चेतावनी-Indianews
Chandu Champion Trailer: Kartik Aaryan की चंदू चैंपियन का जबरदस्त ट्रेलर हुआ जारी, सैनिक लुक में दहाड़ते दिखे एक्टर -Indianews
Cannes 2024: फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद Aishwarya Rai की होगी सर्जरी, जानें डिटेल्स -Indianews
डिसरप्टर्स लिस्ट 2024 में शामिल होने वाली पहली भारतीय स्टार बनीं प्रेग्नेंट Deepika Padukone, Ranveer Singh ने बरयाया प्यार -Indianews
PM Modi Rally in Delhi: दिल्ली में बोले पीएम मोदी, कहा-मेरे वारिस हैं 140 करोड़ देशवासी-Indianews
PM Modi Rally in Delhi: पीएम मोदी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों से की मुलाकात, देखें-Indianews
Kawasaki Ninja ZX-4RR लिमिटेड एडिशन की सामने आई पहली फोटो, भारतीय बाजार में जल्द हो सकती है लॉन्च-Indianews
ADVERTISEMENT