India News (इंडिया न्यूज़), Kia Seltos Facelift, नई दिल्ली: किआ मोटर्स ने अपनी अपकमिंग सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी का एक टीजर जारी किया है। यह जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाली है। नई सेल्टोस फेसलिफ्ट का मौजूदा वर्जन कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। टीजर से पता चलता है कि नई किआ सेल्टोस के फ्रंट और रियर स्टाइल में बदलाव किया जाएगा। इसमें एक नया हेडलैंप डिजाइन और नए डीआरएल दिए गए हैं। जीटी लाइन मॉडल में अधिक अग्रेसिव लुक के लिए चिन में भी बदलाव किया गया है। इससे यह एचटी लाइन से काफी अलग दिखेगा। कंपनी इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी देगी।
Kia Seltos facelift, PC- Social Media
इंटीरियर
Kia Seltos Facelift, PC- Social Media
नई सेल्टोस के इंटीरियर में ट्विन-स्क्रीन लेआउट, नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक अपडेटेड इंटीरियर डिजाइन मिलेगा। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ अन्य कई फीचर्स भी देगी।
पावरट्रेन
सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। साथ ही अन्य विकल्पों में एक 1.5-लीटर डीजल और एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा। वहीं तीनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
4 जुलाई को होगी लॉन्च
नई सेल्टोस को 4 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में नई सेल्टोस का सीधे मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक से होगा।
यह भी पढ़ें-
- सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं 50 इंच का ये स्मार्ट टीवी, ऐसे मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
- आपने भी जरूर देखा होगा दस O वाला Goooooooooogle, जानें क्या है इसका मतलब