इंडिया न्यूज (Features of E-Book in Paper Book)
आज का समय आधुनिक टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है। इलेक्ट्रिक सामानों की मांग ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी किताब का निर्माण किया है जो आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। यह प्रयास ऑगमेंटेड रियलिटी से इंग्लैंड की सर्रे यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की ओर से किया गया है। बता दें ये किताब मोबाइल, कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट हो सकती है। इसमें अंगुलियों से हाइलाइट कर इंटरलिंक सूचनाओं तक पहुंच सकते हैं। कहते हैं कि इस किताब में ईबुक जैसी सारी खूबियां हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
ईबुक एक नॉन एडिटेबल यानी गैर संपादन योग्य पुस्तक है जिसे किसी भी डिजिटल डिवाइस जैसे कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल डिवाइस पर पढ़ने के लिए डिजिटल प्रारूप में परिवर्तित किया जाता है।
शुरूआत के लिए ईबुक ऐसी फाइलें हैं जिन्हें आप डिजिटल डिवाइस पर पढ़ सकते हैं। एक टैबलेट, स्मार्टफोन, कंप्यूटर इत्यादि। लेकिन फिर से, अन्य फाइलों को डिजिटल डिवाइस (यानी शब्द दस्तावेज) पर पढ़ा जा सकता है। ईबुक में विशिष्ट विशेषताएं होती हैं जो उन्हें अलग करती हैं।
बताया जाता है कि इस किताब में इस तरह की स्याही का इस्तेमाल किया गया है। जो पन्ना पलटते एक्टीवेट हो जाएगी। इसे पढ़ने के लिए बाहरी रोशनी की जरूरत नहीं होगी। रोशनी के लिए किताब के पन्नों के बीच में सोलर पैनल लगाया जा रहा है। हालांकि किताब में अभी आॅक्सीजन और नमी से बचाव का इंतजाम नहीं है। पन्नों के बीच मैजिक बुकमार्क लगाते ही किताब के सारे फंक्शन काम करना शुरू कर देंगे।
इस ई-बुक क्लाइमेट डूम्स डे का इस साल ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें वीडियो और ऑडियो नजदीकी स्क्रीन पर प्ले हो रहे होंगे। करीब साढ़े 8 करोड़ रुपए की सरकारी फंडिंग से यूनिवर्सिटी इस किताब पर ये शोध कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज) UP bulldozer action : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा…
इस साल 29 अक्टूबर को दिवाली का स्वागत समारोह लेबर सरकार के तहत उनकी हालिया…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC RO/ARO Exam Date: UP लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुसमुंडा कोल परियोजना में दर्दनाक…
पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस…
अनुमान है कि मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा, जो सितंबर में हुए राष्ट्रपति…