India News (इंडिया न्यूज़),IPhone: IPhone को लेकर इस समय लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है। IPhone की हर एक फीचर्स को काफी पंसद किया जाता है। IPhone हर साल में एक बार अपनी दूसरा मॉडल लाता है,जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। IPhone 16 की लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। Apple के इस इवेंट का खुलासा ब्लूमबर्ग के गुरमन ने किया। इसके साथ ही उन्होंने IPhone 16 में मिलने वाले कई फीचर्स के बारे में भी जानकारी दे दी है। सितबंर में IPhone 16 को लॉन्च कर सकता है।
IPhone 16 का डिजाइन
Apple IPhone 15 सीरीज की तरह ही IPhone 16 सीरीज में भी चार फोन लॉन्च कर सकता है। इसमें IPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन, IPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होने का अनुमान है। वहीं IPhone 16 और IPhone 16 Plus में कंपनी IPhone 15 और IPhone 15 Plus के साइज में स्क्रीन दे सकती है।
भारतीय इकोनॉमी को लगा बड़ा झटका, GDP को लेकर आया ये बड़ा अनुमान
IPhone 16 के फीचर्स
अब IPhone 16 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बार Apple इन दोनों फोन में एक्शन बटन दे सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले Apple सिर्फ IPhone 15 Pro और Pro Max में ही एक्शन बटन देता था। Apple के एक्शन बटन की बदौलत यूजर तुरंत फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।
कैसा होगा IPhone 16 कैमरा
Apple IPhone 16 के कैमरे में भले ही ज्यादा बदलाव न हो, लेकिन कैमरे में कुछ अच्छी चीजे देखने को मिल सकती हैं। IPhone 16 और IPhone 16 Plus में प्राइमरी कैमरा में IPhone 15 लाइनअप पर पाए जाने वाले 48MP सेंसर द्वारा संचालित हो सकता है। वहीं Apple Insider द्वारा हाल ही में लीक के हिसाब से IPhone 15 के f/2.4 की तुलना में अल्ट्रावाइड सेंसर को f/2.2 का तेज अपर्चर रेट मिलने की बात कही गई है, जिसका मतलब है कि यह ज़्यादा रोशनी कैप्चर करने और बेहतर लो-लाइट शॉट्स क्लिक करने में सक्षम होगा। आने वाले नॉन-प्रो मॉडल में एक वर्टिकल कैमरा व्यवस्था भी शामिल होने की बात कही गई है, जो स्थानिक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट को सक्षम करने में मदद कर सकता है।
दुनिया भर की 100 Whisky को पछाड़ नंबर 1 बनीं भारत की ये व्हिस्की, जुबान से जेब तक सबको अराम