India News (इंडिया न्यूज़): बहुत से ऐसे लोग होंगे जो नई Kia Carens 1.5 Turbo DCT खरीदने का मन बना रहे होंगे। खरीदने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि इस गाड़ी को खरीदना फायदे का सौदा है या घाटे का? जानकारी के अनुसार, किआ कैरेंस वो पहला मॉडल है, जिसे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ मार्केट में उतारा गया है। अब इसने सेल्टोस में भी अपनी जगह बना ली है।
सबसे पहले बात करते हैं इंजन की जो 160 hp और 253 Nm टॉर्क के साथ कैरेंस को अपने कॉम्पिटिटर के साथ सबसे आगे रखता है। इसके अलावा इसे एक iMT क्लचलेस मैनुअल और एक DCT डुअल क्लच ऑटोमैटिक से लैस है। आप कह सकते हैं कि कैरेंस अब पहले से भी ज्यादा धमाकेदार हो गया है। ग्राहक इसे डीजल और 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ भी खरीद सकते हैं। पावर आउटपुट के मामले में ये आपको फायदा ही पहुंचाएगा। क्योंकि इसका सबसे अच्छा इंजन है।
इसमें छह लोग आराम से बैठ कर सफर कर सकते हैं। कह सकते हैं कि यह एक फैमली कार है। पहले के 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन से अगर इसकी तुलना की जाए तो इसमें नया 1.5 लीटर इंजन काफी शानदार है। यही कारण है कि चलते इसे तुरंत पावर मिलती है। कम स्पीड पर रिफाईनमेंट धांसू है।
इसके दाम पर नजर डालें तो टॉप-एंड कैरेंस डीसीटी की कीमत 18.45 लाख रुपये है। .ये कार उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें एक फास्ट फैमिली कार की जरूरत है और उन्हे मिल नहीं रही थी। तो अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो अभी खरीदें कार।
यह भी खरीदें: X का इस्तेमाल करने पर बॉस करे परेशान तो ले लीगल एक्शन, मस्क देंगे फीस
Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…