होम / Laptop Discount: ये कंपनियां अपने लैपटाप पर दे रही 40 प्रतिशत का डिस्‍काउंट, जानें पूरी जानकारी

Laptop Discount: ये कंपनियां अपने लैपटाप पर दे रही 40 प्रतिशत का डिस्‍काउंट, जानें पूरी जानकारी

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 16, 2023, 11:27 pm IST
Laptop Discount: ये कंपनियां अपने लैपटाप पर दे रही 40 प्रतिशत का डिस्‍काउंट, जानें पूरी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Laptop Discount: दिवाली का दिन अब ज्यादा दिन नही रह गया है। जिसको देखते हुए सभी ई-कॉमर्स साइट पर ऑफर्स की बाढ़ आने लगी है। जहां पर आपको लैपटॉप सहित कई प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप भी सस्ती और कीमत पर लैपटॉप खरीदने का विचानर बना रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। यहां पर आपको HP, Acer और Asus सहित दूसरी कंपनियों के लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जान सकते हैं।

HP 2023 Athlon Dual Core 3050U

एचपी के इस लैपटॉप की बात करें तो इसका ओरिजनल प्राइस 35,147 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल में 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HP 2023 Athlon Dual Core 3050U के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।

HP Pavilion 14 (2021) Review: Affordable All-Rounder - Tech Advisor

ASUS Vivobook 15 Core i5 11th Gen 1135G7

वहीं आसुस के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 69,990 रुपये है, जिस पर हम आपको फिलहाल 44 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप ऑफर की तहत केवल 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ASUS Vivobook 15 Core i5 11th Gen 1135G7 के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी। आसुस का ये लैपटॉप i5 कोर 11 जनेशन का है।

Asus Zenbook Infinity launched as 13.3-inch ultrabook with Gorilla Glass 3 lid | Trusted ReviewsAcer One Core i3 11th Gen 1115G4

Acer के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 41,999 रुपये है, जिसपर आपको फिलहाल 33 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप इस समय केवल 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Acer One Core i3 11th Gen 1115G4 के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।

Acer Aspire One S1003 (nt.lcqsi.001) Price in India(15 October, 2023), Full Specifications & Reviews। acer Laptop

Lenovo V15 Celeron Dual Core 4th Gen

Lenovo के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 42,032 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Lenovo V15 Celeron Dual Core 4th Gen के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।

DealOfTheDay: Lenovo V15 laptop gets 50% cheaper on Amazon

ये भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT