India News (इंडिया न्यूज़), Lava Prowatch India Launch: स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने पिछले कुछ सालों में दमदार स्मार्टफोन पेश किए हैं। बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में तहलका मचाने के बाद अब कंपनी एक नए सेगमेंट में तहलका मचाने जा रही है। लावा स्मार्टफोन के बाद अब अपने फैंस और ग्राहकों के लिए स्मार्टवॉच पेश करने जा रहा है। लावा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली स्मार्टवॉच पेश करेगी। बता दे कि, लावा के द्वारा पेश की गई पहली स्मार्टवॉच का नाम लावा प्रोवॉच है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया गया है। कंपनी 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे लावा प्रोवॉच लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा करने के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर टीज करना भी शुरू कर दिया है।
लावा प्रोवॉच में ग्राहकों को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। लावा की यह पहली स्मार्टवॉच बाजार में मौजूद स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर दे सकती है। कंपनी ने लावा प्रोवॉच में शानदार फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए हैं। लावा इस स्मार्टवॉच को इंटरचेंजेबल स्ट्रैप के साथ पेश कर सकता है।
लावा प्रोवॉच में यूजर्स को बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जो स्क्रैच रेसिस्टेंट फीचर के साथ आ सकता है। लावा प्रोवॉच सर्कुलर डिजाइन के साथ लॉन्च होगी। इसमें कंपनी ने एक्टिविटी और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को अन्य स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड की तुलना में काफी बेहतर ट्रैकिंग फीचर मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि लावा प्रोवॉच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ एंट्री कर सकती है।
अगर आप अपने लिए नई आकर्षक और फीचर से भरपूर स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं। लावा प्रोवॉच आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। अगर इस आने वाली स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो इसे 4000 रुपये से कम की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Electrocution: आंध्र प्रदेश में उगादी उत्सव समारोह के दौरान हादसा, करंट लगने से 13 बच्चे घायल
किसी फिल्म से कम नहीं थी Athiya Shetty और KL Rahul की लव स्टोरी, पहली…
India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau VS Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी तय…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: MP में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,…
कौन है Elon Musk की ट्रांस बेटी? जिसने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लिया…
India News (इंडिया न्यूज),Canada: कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंदिर के पुजारी को निलंबन…
India News (इंडिया न्यूज),Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक…