इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Lenovo Yoga Tab 11 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट में android 11 है और साथ ही इसमें 7,500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। लेनोवो के इस योगा टैब में 11 मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें 11 इंच का डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ मौजूद है। इस टैबलेट को पहले hi यूरोप में लॉन्च किया जा चूका है लेनोवो के इस तब में बहुत सी खूबियां है लेनोवो योगा टैब 11 में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें Lenovo Precision Pen 2 के रूप में एडिशनल एक्सेसरीज़ सपोर्ट और Google Kids Space आदि मौजूद है।
Also Read : iQoo ने लॉन्च किया अपना नया iQoo Z5x, जानिए फोन की कीमत
लेनोवो योगा टैब ११ में आपको एंड्रॉयड 11 देखने को मिलता है। इसमें 11 इंच 2K (2,000×1,200 पिक्सल) आईपीएल टीडीडीआई टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है इसके अलावा लेनोवो योगा टैब 11 में मीडियाटेक हीलियो जी 90T प्रोसेसर मौजूद है, इसके साथ ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo ने इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में 7,500 एमएएच दमदार बैटरी मिलती है, जिसको लेकर यह भी कहा गया है की यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देता है। इसमें 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। तो वही इसमें usb टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी ओटीजी आदि शामिल है।
Also Read : Apple MacBook Pro 2021 : एप्पल ने लॉन्च किए अपने दो नए लैपटॉप
Lenovo Yoga Tab 11 की कीमत भारत में 40,000 रूपये तय की गई है इस कीमत के अंदर आपको 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला विकल्प मिलता है। यह टैब सिंगल स्ट्रोम ग्रे कलर वेरिएंट में आता है। टैबलेट की बिक्री भी शुरु हो चुकी है आप इसे ऐमज़ॉन साइट या लेनोवो की offical साइट पर जाकर खरीद सकते है
Also Read : Apple AirPods 3rd Generation : Apple ने लॉन्च किये अपने नए AirPods
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…