India News (इंडिया न्यूज़), Telegramनई दिल्ली: स्टोरीज फीचर आज व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है। केवल टेलीग्राम ऐप पर इस फीचर की कमी है। अब टेलिग्राम पर भी यह कमी जल्द पूरी होने वाली है। टेलिग्राम यूजर्स को जल्द ही स्टोरीज फीचर मिलने वाला है। कंपनी के सीईओ ने इसकी जानकारी दी है।

सीईओ ने दी जानकारी

Telegram stories feature, PC- Social Media

टेलिग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने कहा है कि जुलाई की शुरुआत में टेलीग्राम पर स्टोरीज फीचर जारी कर दिया जाएगा। यूजर्स लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। पावेल ने बताया कि यूजर्स की ओर से 50 फीसदी से अधिक रिक्वेस्ट स्टोरीज फीचर को लेकर ही आई हैं।

प्राईवेसी ऑप्शन भी मिलेंगे

Telegram stories feature, PC- Social Media

यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम की तरह ही होगा। टेलिग्राम स्टोरीज के लिए प्राइवेसी ऑप्शन भी मिलेंगे। इससे यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि कौन स्टोरीज को देखेगा और कौन नहीं देखेगा। यह स्टोरीज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखेगी। इसके अलावा यूजर्स के पास स्टोरीज को छिपाने का भी ऑप्शन रहेगा।

मिलेंगे चार ड्यूरेशन विकल्प

टेलिग्राम स्टोरीज में फोटो और वीडियो को एडिट करने के लिए कई सारे टूल्स मिलेंगे। इसमें लिंक शेयर करने का ऑप्शन भी होगा। स्टोरीज के साथ 6, 12, 24 और 48 घंटे के विकल्प मिलेंगे। यानी इतने घंटे बाद स्टोरीज गायब हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें-