ऑटो-टेक

LinkedIn ने चीन में बंद की अपनी सर्विस, जानें क्या है इसके पिछे की वजह

इंडिया न्यूज (India News): LinkedIn ने चीन को अलविदा कह दिया है। LinkedIn एक सोशल नेटवर्किंग साइट है और उसने चीन मेंअपनी आखिरी सर्विस भी बंद कर दी है। लिंक्डइन ने चीन के बाजार को छोड़ने के पीछे तीव्र प्रतिस्पर्धा और एक चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक माहौल को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि चीन में तमाम सोशल मीडिया साइट बैन हैं, बावजूद इसके Microsoft के स्वामित्व वाली कंपनी LinkedIn अपनी सेवा लंबे समय से दे रही थी।

  • सोशल नेटवर्किंग साइट है LinkedIn
  • लंबे समय से चीन में अपनी सेवा दे रही थी लिंक्डइन

करीब 716 लोगों की जाएगी नौकरी 

साल 2021 में LinkedIn एप को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद Microsoft के लाइट वर्जन InCareer को LinkedIn की जगह पेश किया था। यह एप भी काफी हद तक LinkedIn जैसा ही था। चीन में LinkedIn के इस कदम के बाद करीब 716 लोगों की नौकरी जाएगी।

9 अगस्त, 2023 से प्रभावी इनकैरियर को बंद करने का निर्णय लिया है-लिंक्डइन

चीन को अलविदा कहने के बाद LinkedIn ने अपने एक बयान में कहा,’लिंक्डइन ने सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने 9 अगस्त, 2023 से प्रभावी इनकैरियर को बंद करने का निर्णय लिया है। हमारी प्रारंभिक प्रगति के बावजूद, InCareer ने भयंकर प्रतिस्पर्धा और एक चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनॉमिक माहौल का सामना किया, जिसने अंततः हमें सेवा बंद करने के निर्णय के लिए प्रेरित किया।’

 

Divyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

52 minutes ago