इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Linkedin : आज का दौर डिजिटल का दौर है। ऐसे में नौकरी सर्च करने की जब भी बात होती है। तो बहुत से ऑनलाइन विकल्प सामने आते है जिसमे लिंक्‍डइन का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। लिंक्डइन एक ऑनलाइन जॉब फाइंडर एप्प है। यह एप्प अनेक भाषाओ में उपलभ्द है पर वहीं हल ही में आये एक नए अपडेट के जरिए अब इस एप्प को हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट मिल गया है। (Linkedin)

यह एप्प हिंदी समेत 25 भाषाओं में उपलब्ध हो गया है। ऐसे में अब नौकरी सर्च करना और भी आसान हो जाएगा । हिंदी में लिंक्‍डइन का फेज1 आज से शुरू हो रहा है, ऐसे में मेंबर्स अपनी फीड, प्रोफाइल, जॉब और मैसेजिंग तक पहुंच सकेंगे और अपने डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और आईओएस फोन पर हिंदी में कंटेंट बना सकेंगे। यह अपडेट फ़िलहाल एंड्राइड और विंडोज में देखने को मिला है। जल्द ही इसे IOS यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। (Linkedin)

इस प्रकार कर सकेंगे इस्तेमाल

लिंक्डइन को मोबाइल पर हिंदी में देखने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर डिवाइस की पसंदीदा भाषा के रूप में हिंदी का चयन करना होगा। जिन स्मार्टफोन यूजर्स ने अपने फोन में पहले ही डिवाइस की प्रेफर्ड लैंग्वेज के रूप मे हिंदी का चयन किया है। उन्हें यह आज से हिंदी में दिखेगा (Linkedin)

डेस्कटॉप यूजर्स ऐसे देखें हिंदी में

  • डेस्कटॉप यूजर्स को सबसे पहले लिंक्डइन के होमपेज पर टॉप पर जाकर “मी” आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “सेटिंग्स और प्राइवेसी” को सिलेक्ट करना होगा।
  • मेंबर्स को इसके बाद लेफ्ट पर “अकाउंट प्रेफरेंसेज” पर क्लिक करना होगा।
  • साइट प्रेफरेंसेस” को सिलेक्ट करना होगा।
  • लैंग्वेज के बगल में “चेंज” पर क्लिक करना होगा और “हिंदी” का ड्रॉप डाउन लिस्ट से चयन करना होगा।
  • एक बार सिलेक्ट किए जाने के बाद यूजर इंटरफेस और नेविगेशन बार समेत प्लेटफॉर्म पर सारा कंटेंट हिंदी में डिस्प्ले होगा।
  • इससे मेंबर्स को बेहद जल्दी और आसानी से उन फीचर्स की तलाश में मदद मिलेगी, जिसे वह खोज रहे हैं
  • मेंबर्स की होमफीड पर यूजर जेनरेटड कंटेंट उसी भाषा में दिखाई देगा, जिस भाषा में उसे बनाया गया है।
(Linkedin)

भारत में है लिंक्डइन के इतने यूजर्स

भारत में लिंक्डइन के लगभग 82 मिलियन से भी अधिक यूजर्स है वहीं विश्वभर में लिंक्डइन के मेंबर्स की कुल संख्या 800 मिलियन है। पिछले तीन साल में भारत में लिंक्डइन मेबर्स की संख्या में 20 मिलियन का इजाफा हुआ है। (Linkedin)

Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube