Mahindra Born Electric: अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार और कर लें। क्योंकि 10 फरवरी, 2023 को वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज को पेश करने जा रही है। हैदराबाद में बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज को शोकेस किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इसका आधिकारिक टीजर भी जारी किया है।
सामने आया टीजर
अपने ईवी फैशन फेस्टिवल में शोकेस होने वाले मॉडलों के लिए महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक टीजर भी जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा हैदराबाद में 10 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाले महिंद्रा EV फैशन फेस्टिवल में बॉर्न इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट EVS को शोकेस करने वाली है।
5 मॉडल्स होंगे पेश
महिंद्रा EV फैशन फेस्टिवल में पांच इलेक्ट्रिक SUV को पेश करेगी, जिसे XUV और BE सब-ब्रांड के तहत लाया जाएगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी को XUV.e8, XUV.e9 और BE.05, BE.07 और BE.09 कहते हैं। इनमें से 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 और एक 2026 में डेब्यू की जा सकती है।
कंपनी ने किया ये दावा
महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज में आने वाली इलेक्ट्रिक SUVs को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कुछ फोर्ड वाहनों पर भी किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि INGLO प्लेटफॉर्म में LFP सेल होंगे जो प्रिज्मीय होंगे।
फॉक्सवैगन से खरीदा सामान
महिंद्रा अपने Born Electric कारों के लिए फॉक्सवैगन से इलेक्ट्रिक ड्राइव, बैटरी सिस्टम और इंटीग्रेटेड सेल की खरीदारी कर रही है। इसमें APP310 PMDC मोटर मौजूद है जो MEB प्लेटफॉर्म सपोर्ट करता है। 310 एनएम का इसमें पीक टॉर्क होगा। वहीं, इसे 1-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कराची की अहमदी मस्जिद पर हुआ हमला, देखें वीडियो