India News (इंडिया न्यूज़), Mahindra XUV300: अगर आप महिंद्रा के गाड़ियों के शौकीन हैं और कम बजट में इस कंपनी की कोई अच्छी कार खरीदना चाहता हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।
जानकारी के अनुसार, कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ग्राहकों के लिए एक शानदार गिफ्ट लेकर आई है। कंपनी ने Mahindra XUV300 लाइनअप में एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। ये नया वेरिएंट आपको किफायती पड़ेगा।
इसके आने से अब महिंद्रा की ये सब कॉम्पैक्ट SUV पहले से ज्यादा अर्फोडेबल हो गई है।
इस नए वेरिएंट का नाम है, Mahindra XUV300 W2। इतना ही नहीं इसके साथ टर्बो रेंज में W4 का नया वेरिएंट भी उतारा गया है।
Mahindra XUV300 कीमत
अगर आप इस नए वैरियेंट को खरीददते हैं तो आपके पॉकेट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल पांच वेरिएंट्स हैं,
- W2
- W4,
- W6
- W8
- W8
आपको बता दें कि लॉन्च हुए इस नए वेरिएंट की कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।W4 मॉडल के टर्बो पेट्रोल T GDI वेरिएंट की कीमत 9 लाख 29 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है।
इस मॉडल की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
वहीं अगर W6 मॉडल की बात की जाए तो आपको 9.99 लाख रुपये में मिल जाएगा, यह इसका स्टार्टिंग प्राइज है। इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये तक जाती है।
W8 मॉडल खरीदने मन है तो इस मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
वहीं, W8 (O) मॉडल की कीमत 12.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 12.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
यह भी पढ़ें: इंग्लिश में मेल लिखना होगा आसान, जानिए गूगल के नए फीचर के बारे में