New Year Mahindra Car Discount Offer: अगर आप नए साल के पहले नई कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी सिलेक्टेड एसयूवी (SUV) मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि दिसंबर 2022 में कंपनी अपनी कई कारों पर बढ़िया डील्स ऑफर कर रही है। इस दौरान XUV300, Bolero, Bolero Neo, Thar और Marazzo MPV पर बढ़िया डील्स ग्राहकों को मिल रही है।
महिंद्रा थार एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स पर 20,000 तक की छूट मिल रही है, जिनकी कीमत क्रमशः 13.59 लाख रुपये से 15.82 लाख रुपये और 14.16 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है।
Marazzo MPV के M2 और M4+ वेरिएंट पर कुल 67,200 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके M6+ वैरिएंट पर 60,200 का डिस्काउंट मिल रहा है। एमपीवी मॉडल लाइनअप वर्तमान में 13.41 लाख रुपये से 15.70 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर उपलब्ध है।
कार निर्माता XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV (W8 (O)) पर 1 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रहा है। SUV के W8, TurboSport W6, TurboSport W8, TurboSport W8 (O) वेरिएंट पर 60,000 रुपये का फायदा मिल रहा है। जबकि बेस W4 संस्करण 53,000 रुपये की छूट के साथ आता है, W6 को 80,000 रुपये के बेनेफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है।
ग्राहक Mahindra Bolero B8 (O) वेरिएंट पर कुल 95,000 रुपये तक के बेनेफिट्स पा सकते हैं। एंट्री-लेवल बी2 वैरिएंट 33,000 रुपये की छूट के साथ आता है और बी4 और बी6 मॉडल क्रमशः 70,000 रुपये और 75,000 रुपये के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। फिलहाल बोलेरो बी4, बी6 और बी6 (ओ) की कीमत क्रमश: 9.53 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.48 लाख रुपये है।
Mahindra Bolero Neo 95,000 रुपये (N10 और N10 (O) वेरिएंट) तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ आती है। SUV के N4 और N8 मॉडल क्रमशः 68,000 रुपये और 70,000 रुपये की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो एन4, एन8, एन10 आर, एन10 और एन10 (ओ) की कीमत क्रमश: 9.48 लाख रुपये, 10 लाख रुपये, 11.21 लाख रुपये, 11.21 लाख रुपये और 11.99 लाख रुपये है।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…