इंडिया न्यूज, Automobile News (Mahindra Thar 5 Door): भारत की दिग्गज एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी जल्द ही अपनी आफ-रोड एसयूवी थार को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में Mahindra Thar को 5-डोर आप्शन में पेश किया जा सकता है।

इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा जोकि बेहतर फीचर्स और पहले से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस हो सकती है। बता दें कि अभी बाजार में थ्री डोर महिंद्रा थार की अच्छी बिक्री हो रही है। इसकी कीमत 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। लेकिन थार के 5 डोर मॉडल की बाजार में काफी मांग आ रही है।

6 आकर्षक कलर आप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra Thar 5 डोर मॉडल को 6 आकर्षक कलर आप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ब्लू और ग्रीन जैसे कलर भी होंगे। इसमें अधिक केबिन स्पेस और बूट स्पेस के साथ-साथ शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलेगा।

दमदार इंजन और पावर क्षमता

5-डोर वाले Mahindra Thar के इंजन और पावर की बात करें तो इस स्वैंकी SUV के मौजूदा 3-डोर मॉडल की तरह इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 152 bhp की पावर जेनरेट करेगा। Mahindra Thar 5 डोर में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। बाकी में 44 ड्राइवट्रेन भी होगा। Thar 5 डोर आप्शन में चौड़े टायर, हल्के स्टीयरिंग व्हील और बेहतर सस्पेंशन सेटअप मिलेगा।

Mahindra Thar 5 डोर मॉडल के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Mahindra Thar 5 डोर मॉडल में वायरलेस एंड्रॉइड आटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ स्टैंडर्ड 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इनके अलावा वायरलेस चार्जिंग, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, आटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एडवांस्ड ड्राइवर मिलेगा की विशेषताएं भी इसमें देखी जा सकती हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें मल्टीपल एयरबैग, हिल स्टार्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड माउंट आदि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 1.81 लाख करोड़ा का उछाल, जानिए इसकी वजह

ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम

ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube