India News (इंडिया न्यूज़), Musk vs Zuckerberg, नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज के बीच नोंक-झोंक आम बात है। लेकिन इस बार दुनिया की दो बड़ी हस्तियां अपने नोंक-झोंक को अखाड़े तक ले जा सकती हैं। ये दोनों मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं। जुकरबर्ग ने मस्क का फाइट चैलेंज स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने फाइट की जगह और समय बताने को कहा है।
सोशल मीडिया पर इस तकरार की शुरुआत मेटा के ट्विटर जैसे ऐप ‘थ्रेड’ लाने की खबरों से हुई है। मस्क को पता चला कि जुकरबर्ग ट्विटर का प्रतिद्वंदी लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ व्यंग्यात्मक ट्वीट किए।
मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा “मुझे यकीन है कि पृथ्वी बिना किसी अन्य विकल्प के केवल जुक के अधीन होने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”
एक ट्विटर यूजर ने मस्क को आगाह किया कि मार्क जुकरबर्ग ब्राजीलियाई लड़ाई कला जिउ-जित्सु में प्रशिक्षित हैं। इस पर मस्क ने केज फाइट के लिए चैलेंज कर दिया। उन्होंने लिखा, “अगर वह हाहाकार मचाता है तो मैं भी केज मैच के लिए तैयार हूं”।
इस पर जुकरबर्ग भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके फाइट की जगह और समय भी पूछ लिया।
मार्क जुकरबर्ग को कॉम्बेट स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। उन्हें अच्छा-खासा फाइटिंग एक्सपीरिएंस भी है। सितंबर, 2021 में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में डेब्यू से पहले ही उन्होंने अपने ट्रेनिंग पार्टनर खाई वू से फाइट की थी जिसे द शैडो कहते थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी आया था। मई 2022 में ही उन्होंने जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में मेडल जीता था। जुकरबर्ग ने इस टूर्नामेंट के जीआई और नो उ-जित्सु के लाइटवेट डिवीजन में फाइट की थी।
एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें बचपन में जूडो, क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, और ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु सिखाया जाता था। इनके दांव-पेंच उन्हें आज भी पूरी तरह याद हैं। यानी अगर दोनों दिग्गज आपस में रिंग में भिड़ते हैं, तो जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें-
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…