Maruti Suzuki Baleno and XL6 CNG: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी Nexa डीलरशिप पर बिकने वाली पहली सीएनजी गाड़ियां लॉन्च कर दी है। ये दोनों गाड़ियां Maruti Baleno CNG और Maruti XL6 CNG हैं। यानी अब आप कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो और 7 सीटर कार XL6 का सीएनजी वर्जन में खरीद सकते हैं। जी हां, सीएनजी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने बलेनो सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये रखी है। ये कीमत गाड़ी के डेल्टा वेरिएंट की रहेगी। जबकि इसके टॉप जेटा वेरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये है। जबकि XL6 CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ₹12.24 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) बताई गई हैं।
बता दें कि इन दोनों गाड़ियों के साथ मारुति के पास अब कुल 12 सीएनजी मॉडल्स हो गए हैं। इसके अलावा कंपनी सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको जैसी गाड़ियों में पहले से सीएनजी ऑफर कर रही है। इसके साथ कंपनी पहले से अपनी 7 सीटर कार Ertiga में भी सीएजनी किट ऑफर करती थी।
साथ ही बता दें कि बलेनो और XL6 दोनों को हाल ही में अपडेट किया गया था। इनके एक्सटीरियर को बदलने के साथ कंपनी ने फीचर्स की लिस्ट को भी अपडेट किया था। इसमें 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल हैं। जहां बलेनो 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है। वहीं XL6 में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…