Maruti Suzuki S-Presso S-CNG: भारतीय बाजार में मारुति आज से ही नहीं लोगों के दिलों पर कई सालों से राज करती आ रही है। वहीं अब त्योहारों के सीजन में मारुति लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आई है।
Maruti Suzuki S-Presso S-CNG
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एस-सीएनजी एलएक्सआई ट्रिम 5.90 लाख रुपये रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में वापस आई है। मिनस्क्यूल एसयूवी का सीएनजी-वेरिएंट कुल दो ट्रिम ऑप्शन एलएक्सआई और वीएक्सआई में उपलब्ध है। इसके बाद वाले की कीमत 6.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन द्वारा संचालित है।
Maruti Suzuki S-Presso S-CNG इंजन
एस-प्रेसो एस-सीएनजी का इंजन 5300 आरपीएम पर 56.69 पीएस का पीक पावर आउटपुट जनरेट करती है। वहीं ये सीएनजी मोड में 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके मोटर को 5-स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। एस-प्रेसो एस-सीएनजी 32.73 किमी/किलोग्राम की ईंधन क्षमता प्रदान करता है।
कंपनी ने दिया बयान
नए एस-प्रेसो एस-सीएनजी को पेश करते हुए कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हमने इसे ऐसे डिजाइन किया है, जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सके।” बता दें कि एस सीएनजी वेरिएंट लोकप्रिय एस-प्रेसो की सफलता पर आधारित होगा, जिसमें से कंपनी ने 2.26 लाख से ज्यादा की यूनिट्स सेल की है। कंपनी ने ये भी कहा, “हमारे पोर्टफोलियो में 10 एस-सीएनजी मॉडल हैं जिसे बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है।”
Maruti Suzuki S-Presso petrol वेरिएंट
आपको बता दे वर्तमान के समय में एस-प्रेसो का पेट्रोल- वेरिएंट पर त्योहारी सीजन की छूट के साथ आ रही है, जिसमें 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 35,000 रुपये तक नकद लाभ शामिल है। इसके साथ ही इसमें 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रहा है। साथ ही बता दें कि पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 5.99 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़े: इस दिवाली 4 लाख रुपये से कम कीमत की इन कारों पर मिल रहा है स्पेशल ऑफर, जानें डिटेल्स – India News